Hindi Newsधर्म न्यूज़rahu nakshatra gochar 2024 in uttara bhadrapada From August 16 the closed doors of fate of these zodiac signs will open

16 अगस्त से इन 3 राशियों के लिए शुभ समय, राहु की चाल रहेगी लाभकारी

  • Rahu nakshatra transit 2024: ज्योतिष शास्त्र में राहु को मायावी ग्रह का दर्जा प्राप्त है। कहते हैं कि राहु जीवन में होने वाली आकस्मिक घटनाओं का कारण बनता है। जानें राहु के अपनी चाल में बदलाव करने से किन राशियों का बेड़ा होगा पार-

16 अगस्त से इन 3 राशियों के लिए शुभ समय, राहु की चाल रहेगी लाभकारी
Saumya Tiwari नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्ता‍न टीमWed, 7 Aug 2024 05:23 AM
share Share

Rahu nakshatra transit 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह समय-समय पर अपनी राशि बदलते है। ज्योतिष में राहु को एक क्रूर ग्रह माना गया है। राहु 08 जुलाई 2024 को शनि के उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर चुका है और इस साल इसी नक्षत्र में संचरण करता रहेगा। 16 अगस्त को राहु उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के तीसरे पद में गोचर कर जाएगा और इस नक्षत्र में राहु 10 जनवरी 2025 तक विराजमान रहेगा। राहु के नक्षत्र परिवर्तन का सबसे ज्यादा लाभ तीन राशियों को मिलेगा। इन राशियों की धन-संपदा में वृद्धि के साथ करियर में बड़ी सफलता मिलेगी। जानें राहु के नक्षत्र परिवर्तन से किन राशियों को होगा लाभ-

1. मेष राशि- मेष राशि वालों के लिए राहु का नक्षत्र परिवर्तन बहुत शुभ रहेगा। भाग्य का साथ मिलने से कई मुश्किल कार्यों में सफलता हासिल होगी। नौकरी की तलाश करने वाले जातकों को अच्छे अवसरों की प्राप्ति होगी। कार्यस्थल पर उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा। शत्रुओं पर विजय हासिल होगी। धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं।

2. मिथुन राशि- मिथुन राशि वालों के लिए राहु का नक्षत्र परिवर्तन शुभ फलदायी रहेगा। राहु नक्षत्र गोचर आपके लिए वित्त व करियर से जुड़े अच्छे परिणाम लेकर आएगा। आय में वृद्धि देखने को मिलेगी। नौकरी पेशा में तरक्की का इंतजार करने वाले जातकों को खुशखबरी मिल सकती है। इस अवधि में आपको कोई बड़ा सरप्राइज मिल सकता है। आपके व्यक्तित्व से लोग प्रभावित होंगे।

3. मकर राशि- मकर राशि वालों के लिए राहु नक्षत्र गोचर शुभ साबित होगा। इस दौरान आप कई बड़े फैसले लेने में सफल रहेंगे। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। भूमि, भवन व वाहन की खरीदारी संभव है। राहु के प्रभाव से आपको अटके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। बैंक-बैलेंस बढ़ेगा। पारिवारिक स्थिति अच्छी रहने वाली है।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें