Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़Rahu Gochar 2025 horoscope Transit of Rahu in Aquarius of Saturn these 3 zodiac signs will be prosperous

2025 में शनि की कुंभ राशि में राहु का गोचर, मायावी ग्रह की इन राशियों पर रहेगी कृपा दृष्टि

  • Rahu Ka Kumbh Gochar 2025: मायावी ग्रह राहु अगले साल अपनी राशि को बदलेंगे। साल 2025 में राहु कुंभ राशि में जाकर कुछ राशियों का महाकल्याण करेंगे। जानें इन राशियों के बारे में-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 06:32 PM
share Share

Rahu ka Kumbh Gochar 2025: छाया ग्रह राहु का राशि परिवर्तन देश-दुनिया के साथ मानव जीवन भी प्रभावित करता है। साल 2024 में राहु का कोई गोचर नहीं होगा। साल 2025 में पापी ग्रह राहु शनि की कुंभ राशि में प्रवेश करेगा। इस समय राहु मीन राशि में विराजमान हैं। दिक्र पंचांग के अनुसार, राहु का कुंभ में गोचर 18 मई 2025, रविवार को शाम 04 बजकर 30 मिनट पर होगा। स्पष्ट राहु का कुंभ गोचर 29 मई 2025, गुरुवार को रात 11 बजकर 03 मिनट पर होगा और राहु कुंभ राशि में 05 दिसंबर 2026 तक रहेंगे। राहु का कुंभ गोचर 18 महीने तक कुछ राशियों अत्यंत शुभ परिणाम देगा। जानें आप भी-

मेष राशि- राहु आपकी राशि के 11वें भाव में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष में राहु का गोचर मेष राशि वालों के लिए अत्यंत शुभ रहने वाला है। इस अवधि में आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बिताएंगे। आर्थिक रूप से आप अच्छा करेंगे, जिससे आपका बैंक-बैलेंस बढ़ेगा।

मकर राशि- राहु कुंभ गोचर करके आपकी राशि के दूसरे भाव में रहेंगे। राहु गोचर के प्रभाव से आप धन कमाने व संचय करने में सफल रहेंगे। नौकरी पेशा करने वालों तरक्की के ऑप्शन मिलेंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले जातकों को सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। कारोबारियों को अच्छा लाभ होगा। आप जीवन की हर मुश्किल परिस्थिति को पार करने में सफल रहेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है।

कुंभ राशि- कुंभ राशि के लग्न भाव में राहु गोचर होगा। इस राशि वालों को राहु के प्रभाव से लाभकारी परिणाम मिलेंगे। आप अपनी बुद्धिमानी से धन कमाने में सफल रहेंगे। ऑफिस में तरक्की के अवसर मिलेंगे। आपको अपनी योग्यता दिखाने का मौका मिलेगा। आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। कर्ज चुकाने में सफल रहेंगे।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें