Hindi Newsधर्म न्यूज़Radha Ashtami Date 2024 When is Radha Ashtami in Septembe Know the importance of fast and puja muhurat

Radha Ashtami 2024: सितंबर में राधा अष्टमी कब है? जानें पूजन मुहूर्त व व्रत का महत्व

  • Radha Ashtami 2024: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की तरह ही देश में राधा अष्टमी का पर्व भी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन राधा रानी की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है। जानें इस साल राधा अष्टमी कब है-

Radha Ashtami 2024: सितंबर में राधा अष्टमी कब है? जानें पूजन मुहूर्त व व्रत का महत्व
Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 12:17 PM
हमें फॉलो करें

When is Radha Ashtami 2024 Date: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के ठीक 15 दिन बाद राधा अष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। राधा अष्टमी को राधा रानी के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी मनाई जाती है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, राधा अष्टमी आमतौर पर अगस्त या सितंबर में मनाई जाती है। जानें इस साल कब है राधा अष्टमी व पूजन का मुहूर्त-

राधा अष्टमी कब है 2024: अष्टमी तिथि 10 सितंबर 2024 को रात 11 बजकर 11 मिनट पर प्रारंभ होगी और 11 सितंबर 2024 को रात 11 बजकर 46 मिनट पर समाप्त होगी। द्रिक पंचांग के अनुसार, राधा अष्टमी का पर्व 11 सितंबर 2024, बुधवार को मनाया जाएगा।

राधा अष्टमी पूजन मुहूर्त- राधा अष्टमी के दिन भक्त व्रत रखते व राधा रानी की पूजा-अर्चना करते हैं। राधा रानी की पूजा मध्याह्न काल के दौरान की जाती है। यह दोपहर का समय होता है। राधा अष्टमी के दिन पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 02 मिनट से प्रारंभ होगा और दोपहर 01 बजकर 31 मिनट तक रहेगा।

राधा अष्टमी का महत्व- जिस तरह से भगवान श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव देश में धूमधाम से मनाया जाता है, उसी तरह मथुरा, वृंदावन व बरसाना आदि के मंदिरों में राधा अष्टमी भी धूमधाम से मनाई जाती है। मान्यता है कि राधा अष्टमी का व्रत करने से अखंड सौभाग्य व संतान की प्राप्ति होती है।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें