Hindi Newsधर्म न्यूज़Radha Ashtami 2024 vrat rules dos and donts of radha ashtami

Radha Ashtami 2024 :राधाअष्टमी व्रत के क्या नियम है, जानें इस दिन क्या करें-क्या नहीं?

  • Radha Ashtami 2024 Rules : राधाअष्टमी का पर्व 11 सितंबर 2024 को मनाया जा रहा है। मान्यता है कि इस दिन किशोरीजी की विधिवत पूजा-उपासना के साथ व्रत के कुछ नियमों का खास ध्यान रखना चाहिए।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 12:12 PM
share Share

Radha Ashtami 2024 Niyam : भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधारानी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन को राधाअष्टमी के नाम से जाना जाता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, आज यानी 11 सितंबर 2024 को राधाअष्टमी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस खास मौके पर किशोरीजी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है और व्रत रखा जाता है। मान्यता है ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। राधाअष्टमी के दिन भक्त मंदिरों में जाकर राधा-कृष्ण के दर्शन करते हैं और बड़े धूमधाम से यह पर्व मनाते हैं। हालांकि, राधाअष्टमी व्रत के दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं राधाअष्टमी व्रत के नियम...

राधाअष्टमी व्रत के नियम : क्या करें-क्या नहीं?

राधाअष्टमी के दिन व्रती के साथ परिवार के सदस्यों को भी तामसिक भोजन के सेवन से बचना चाहिए।

राधाअष्टमी के दिन नकारात्मक विचारों से दूर रहें।

व्रत के दौरान अपशब्दों का इस्तेमाल करने से बचें और बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करें।

राधाअष्टमी व्रत में ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करें।

राधाअष्टमी व्रत पूर्ण करने के बाद शुभ मुहूर्त में उद्यापन करें। इसके बिना व्रत का पूर्ण फल नहीं प्राप्त होता है।

राधाअष्टमी के व्रत के दिन राधारानी का विधिवत श्रृंगार करें और उनकी सच्ची श्रद्धा के साथ पूजा-उपासना करें।

राधाअष्टमी के व्रत के दौरान खुद को नेगेटिविटी से दूर रहें और सकारात्मक विचार रखें।

मान्यता है कि राधाअष्टमी के मौके पर राधा-कृष्ण और लड्डू गोपाल को पंचामृत से स्नान करवाना चाहिए।

राधाअष्टमी के पावन मौके पर किशोरीजी के भजन गाएं। श्लोक और मंत्रों का जाप करें।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें