Hindi Newsधर्म न्यूज़Radha Ashtami 2024 share these top 10 radha ashtami latest sms and wishes to your family and friends

Radha Ashtami 2024 Wishes : राधा अष्टमी पर टॉप 10 विशेज,SMS और कोट्स भेजकर कहें-हैप्पी राधा अष्टमी

  • Radha Ashtami 2024 Wishes And SMS : आज राधारानी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर आप भी अपने दोस्तों, फैमिली और करीबियों को खास संदेशों के जरिए राधाअष्टमी की बधाई भेज सकते हैं।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Sep 2024 07:29 PM
share Share

Radha Ashtami 2024 Wishes,SMS,Quotes in Hindi :आज 11 सितंबर को देशभर में श्रीराधारानी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इस दिन को राधा अष्टमी के नाम से जाना जाता है। श्रीकृष्ण के भक्तों के लिए कृष्ण जनमाष्टमी के साथ ही राधा अष्टमी पर्व का भी बड़ा महत्व है। यह पर्व कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन बाद मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि राधा अष्टमी के दिन राधारानी की सच्ची श्रद्धा से पूजा करने पर सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। राधाअष्टमी के खास मौके पर आप भी अपने दोस्तों, परिजनों और करीबियों को कुछ खास संदेशों के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं। यहां पढ़ें राधा अष्टमी की लेटेस्ट विशेज...

1.वृन्दावन का कण-कण बोले श्री राधा राधा

श्याम सुंदर की बंसी बोले श्री राधा राधा

यमुना जी की लहरें बोले श्री राधा राधा

श्री राधा राधा श्री राधा राधा

राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

2.राधा-कृष्ण के दर्शन से मन खिल उठता है

दूर होती है हर विपदा, हर समस्या का हल मिलता है।

राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई

3.चलों खुशियों को जश्न मनाएं

राधारानी के जन्मोत्सव पर

झूमे-नाचे और भजन गाएं

राधा अष्टमी का पर्व मनाएं

हैप्पी राधाअष्टमी 2024

4.राधा अष्टमी का त्योहार

जीवन में लाएं खुशियां अपार

सुखमय हो जाएं आपका संसार

राधारानी की कृपा से

सुख-समृद्धि आए आपके द्वार

राधाअष्टमी की बधाई!

5.राधा अष्टमी के पर्व पर

आपकी हर दुख-बाधा दूर हो जाएं

हर दिन खुशियों का जश्न मनाएं

तरक्की की राह पर आगे बढ़ते जाएं

राधा अष्टमी की शुभकामनाएं

6.

राधा-कृष्ण की आशीर्वाद से

जीवन में प्रेम और खुशियां हो भरपूर

राधा-कृष्ण का नाम लेते ही हर दुख हो दूर

राधारानी के जन्मोत्सव पर

आप जो भी दिल से मांगे

वह मनोकामना हो जाएं पूर्ण

राधा अष्टमी की हार्दिक बधाई!

7.

राधा अष्टमी आई है, खुशियों ढेरो लाई है

चलो मिलकर हम सुख खुशियां बांटे

राधे-कृष्ण, राधे-कृष्ण का नाम जापे

लाडली जी की कृपा से बने हर बिगड़े काम

राधा अष्टमी की शुभकामनाएं

8

किसी की सूरत बदल गई

किसी की नियत पलट गई

जिसने राधा-कृष्ण को पूजा

उसकी किस्मत चमक गई

हैप्पी राधाअष्टमी 2024

9.

राधा अष्टमी के मौके श्री राधारानी की कृपा से आपके जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आए। हैप्पी राधा-अष्टमी 2024

10:

राधा अष्टमी का यह पर्व रिश्तों में प्रेम,विश्वास और खुशहाली बढ़ाएं। पारिवारिक जीवन सुखमय हो जाए। राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें