Hindi Newsधर्म न्यूज़Radha Ashtami 2024 Pooja and Bhog Samagri List in Hindi

राधाअष्टमी की पूजाथाली में जरूर शामिल करें ये चीजें, नोट कर लें पूजन और भोग की सामग्री लिस्ट

  • Radha Ashtami 2024 Bhog and Pooja Samagri : हर साल भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधारानी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। मान्यता है कि इससे जीवन में प्रेम और खुशियों की कमी नहीं रहती है।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 9 Sep 2024 09:12 AM
share Share

Radha Ashtami 2024 : 11 सितंबर 2024 दिन बुधवार को राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। जनमाष्टमी के 15 दिन बाद राधा अष्टमी आता है। प्रत्येक वर्ष भाद्रपद माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जनमाष्टमी मनाया जाता है। वहीं, भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा रानी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि राधाअष्टमी के दिन व्रत और पूजन से जीवन में प्रेम और खुशियों का ठिकाना नहीं रहता है। आइए जानते हैं किशोरीजी के जन्मोत्सव की सही तिथि, पूजन और भोग सामग्री...

कब है राधा अष्टमी ?

द्रिक पंचांग के अनुसार, 10 सितंबर 2024 को रात 11 बजकर 11 मिनट पर भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि का आरंभ हो जाएगा, जो 11 सितंबर को रात 11 बजकर 46 मिनट पर समाप्त होगी। इसलिए उदयातिथि के अनुसार, 11 सितंबर को राधा अष्टमी का पर्व मनाया जाएगा।

राधा अष्टमी पूजन सामग्री : धार्मिक मान्यता है कि राधा अष्टमी के राधा रानी की पूजा-आराधना से धन, सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। इस खास मौके पर किशोरीजी को विधिवत पूजा के साथ पूजन सामग्री में कुछ चीजें जरूर शामिल करें।

राधारानी की पूजा के लिए अक्षत,फूल,लाल चंदन, सिंदूर, रोली, सुगंध,धूप-दीप, खीर,फल मिठाई,इत्र,पंचामृत,नए वस्त्र,फूलों की माला,आभूषण समेत सभी पूजन-सामग्री एकत्रित कर लें।

राधा-अष्टमी पर लगाएं ये 5 भोग : राधाअष्टमी के दिन राधारानी को अरबी की सब्जी का भोग लगाना शुभ माना गया है। इसके अलावा उन्हें पंचामृत का भोग लगाना न भूलें। पंचामृत कृष्ण कन्हैया और राधारानी दोनों को अति प्रिय है। इसके साथ ही आरती के बाद पीली मिठाई और फल का भोग लगाएं। मीठे में उन्हें मालपुए का भोग या रबड़ी का प्रसाद अर्पित कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें