Hindi Newsधर्म न्यूज़Putrada Ekadashi Vrat: Do not consume 3 things even by mistake on Putrada Ekadashi, Lord Vishnu may get angry

पुत्रदा एकादशी पर भूलकर भी न करें 3 चीज का सेवन, नाराज हो सकते हैं विष्णु भगवान

  • Putrada Ekadashi Vrat Niyam: पुत्रदा एकादशी पर भक्त उपवास रखकर विष्णु भगवान की आराधना करेंगे। पुत्रदा एकादशी पर कुछ कामों को करना अशुभ माना जाता है, जो प्रभु की नाराजगी का कारण भी बन सकता है।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 15 Aug 2024 12:18 AM
हमें फॉलो करें

Putrada Ekadashi Vrat Niyam: 16 अगस्त को रखा जाएगा पुत्रदा एकादशी का व्रत। सनातन धर्म में पुत्रदा एकादशी का अत्यधिक धार्मिक महत्व है। इस शुभ दिन पर भक्त उपवास रखते हैं और द्वादशी तिथि पर पारण करते हैं। इसके अलावा कुछ साधक विशेष पूजा करने के लिए भगवान विष्णु के मंदिर भी जाते हैं। एकादशी एक महीने में दो बार आती है। एक कृष्ण पक्ष और दूसरी शुक्ल पक्ष के दिन। एकादशी पर कुछ चीजों को करने से भगवान विष्णु गुस्साहो सकते हैं और आर्थिक स्थिति भी प्रभावित हो सकती है। इसलिए व्रत रखा हो या नहीं 16 अगस्त को भूलकर भी न करें ये काम-

धन-लाभ के लिए पुत्रदा एकादशी पर करें ये 6 उपाय

पुत्रदा एकादशी पर क्या न खाएं या करें?

चावल- पुत्रदा एकादशी पर चावल का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। मान्यता है इस दिन चावल का सेवन करने से दोष लगता है।

मास-मदिरा- पुत्रदा एकादशी के दिन भूलकर भी मास-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। इस दिन तामसिक भोजन का सेवन करने से भगवान विष्णु नाराज हो सकते हैं।

तुलसी की पत्तियां- तुलसी की पत्तियां भगवान श्री हरि विष्णु को बेहद प्रिय हैं, जिसकेबिना भगवान को भोग नहीं लगाया जाता है। इसलिए पुत्रदा एकादशी के दिन भूलकर भी तुलसी की पत्तियों को न तो स्पर्श करना चाहिए और न ही इनका सेवन करनाचाहिए। तुलसी की पत्तियां तोड़ने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।

काले वस्त्र- धर्मिक मान्यताओं के अनुसार, किसी भी शुभ अवसर या फिर पूजा-पाठ के दौरान काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए। इसलिए पुत्रदा एकादशी के दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचें। भगवान विष्णु की असीम कृपा पाने के लिए इस दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करना अत्यंत शुभ रहेगा।

अपमान- कोशिश करें की पुत्रदा एकादशी केदिन आप किसी का दिल न दुखाएं और वाद-विवाद से भी बचें। किसी का भी अपमान करने से बचें और न ही किसी का मजाक उड़ाएं।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ऐप पर पढ़ें