Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़People born on these dates are rich and lucky get luxury life

इन तारीखों में जन्में लोगों को छोटी उम्र से ही मिलती है लग्जरी लाइफ

Which number is lucky as per date of birth: जिस तरह व्यक्ति की लाइफ में राशि महत्वपूर्ण होती है, उसी तरह नंबरों का भी खास स्थान है। आपकी डेट ऑफ बर्थ की केलकुलेशन से आपकी लाइफ के बारे में काफी जानकारी मिलती है। अंक ज्योतिष में ऐसे ही 6 नंबर वाले लोगों के बारे में बताया है। जानें इनके बारे में-

Anuradha Pandey नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 07:35 AM
share Share

Numerology Mulank 6: जिस तरह व्यक्ति की लाइफ में राशि महत्वपूर्ण होती है, उसी तरह नंबरों का भी खास स्थान है। आपकी डेट ऑफ बर्थ की कैलकुलेशन से आपकी लाइफ के बारे में काफी जानकारी मिलती है। अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 6  वाले लोगों पर शुक्र ग्रह की मेहरबानी रहती है। इन लोगों पर सुख-समृद्धि की कमी नहीं होती।  मूलांक-6 के स्वामी शुक्रदेव हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार, अगर किसी का जन्म महीने की 6, 15, 24  तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 6 होगा। कहते हैं कि मूलांक 3 वाले जातकों में कई खूबियां होती हैं। आप भी जानें इनके बारे में- 

इस नंबर के लोग आपके सीक्रेट को अपने सीक्रेट की तरह ही रखते हैं। इन नंबर के लोगों सब लग्जरी चीजें, जैसे ड्रीम हाउस, कार आदि छोटी उम्र से मिलने लगती हैं, क्योंकि इन पर शुक्रदेव की मेहरबानी होती है।  कुल मिलाकर धन वैभव और सुख समृद्धि इनके पास हमेशा रहती है। इन लोगों की लाइफ में कभी भी रुपए पैसों की कमी नहीं होती है।  ये लोग दोस्ती अच्छे से निभाते हैं, अगर ये आपके साथ रहते हैं, तो बराबर आपका साथ देते हैं। अगर चीजें इनके हिसाब से नहीं चलती, तो ये लोग बहुत गुस्सा होते हैं। इन लोगों को कभी भी गंदे कपड़े नहीं पहनने चाहिए। हमेशा साफ-सुथरा होकर, सफेद कपड़े पहनने चाहिए और परफ्यूम लगाना चाहिए। ऐसा भी कहा जाता है कि जो लोग इनके साथ रहते हैं उन्हें भी सुख-सुविधाएं और वैभव मिलता है। 

इस मूलांक के लोगों को सफे, पिंक और पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए। लेकिन कोशिश करें कि रोज की लाइफ में ये लोग सफेद रंग के कपड़े पहनें, क्योंकि सफेद रंग शुक्र का रंग है। इन लोगों की पर्सनेल्टी भी बहुत खास होती है, यही वजह है कि लोग इनकी तरफ खिंचे चले आते हैं। 

 

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें