किस्मत के धनी व बहुत भाग्यशाली होते हैं इन तारीखों में जन्मे लोग, दो विवाह का रहता है योग
- Which number is lucky as per date of birth: अंक ज्योतिष में ऐसे मूलांक के बारे में बताया है जिनसे संबंधित लोग किस्मत के धनी माने जाते हैं। कहते हैं कि ये लोग किसी का एहसान लेना पसंद नहीं करते हैं। जानें इनके बारे में-
Numerology Mulank 3: जिस तरह से ज्योतिष शास्त्र से व्यक्ति के गुण, अवगुण व भविष्यफल का पता चलता है, ठीक उसी तरह से अंक ज्योतिष से भी किसी भी जातक के स्वभाव व व्यक्तित्व का पता लगता है। अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 3 वाले लोग किस्मत के धनी व भाग्यशाली होते हैं। मूलांक 3 के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार, अगर किसी का जन्म महीने की 3, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 3 होगा। कहते हैं कि मूलांक 3 वाले जातकों में कई खूबियां होती हैं। आप भी जानें इनके बारे में-
समझौता करना नहीं होता पसंदा- मूलांक 3 के स्वामी गुरु हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 3 वाले बहुत ही स्वाभिमानी स्वभाव के होते हैं। इन्हें किसी के आगे झुकना पसंद नहीं होता है। ये लोग किसी का एहसान लेना पसंद नहीं करते हैं। इस मूलांक के लोग साहसी व मेहनती होते हैं। कहते हैं कि ये लोग जो मन में ठान लेते हैं, उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं।
कमाते हैं खूब मान-सम्मान: मूलांक 3 वाले जातक खूब सामाजिक मान-प्रतिष्ठा हासिल करते हैं। इन लोगों का मन पढ़ाई-लिखाई में लगता है, जिसके चलते ये उच्च शिक्षा हासिल करते हैं। गुरु ग्रह का प्रभाव होने के कारण मूलांक 3 के जातक सौभाग्यशाली माने गए हैं। ये दूरदर्शी व विचारक होते हैं। ये धर्म-कर्म में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
आर्थिक तंगी में होता है सुधार: मूलांक 3 वालों की आर्थिक स्थिति एक समय अच्छी नहीं रहती है, लेकिन कुछ समय बाद इन्हें आर्थिक स्थिरता प्राप्त हो जाती है। धन से जुड़े मामलों में ये सफलता हासिल करते हैं। ये लोग हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं।
वैवाहिक जीवन होता है उतार-चढ़ाव भरा: मूलांक 3 वालों का वैवाहिक जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहता है। अंक ज्योतिष कहता है कि इनके दो विवाह होने के चांस रहते हैं, जिसके कारण इन्हें पारिवारिक जीवन में कष्टों का सामना करना पड़ता है।
इन रोगों से रहते हैं परेशान- अंक शास्त्र के अनुसार, मूलांक 3 वाले आमतौर पर पीठ दर्द, स्किन संबंधी रोगों से परेशान रहते हैं। कभी-कभी इन लोगों में कमर दर्द की भी समस्या होती है।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।