ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrology PalmistryThe quadrangle here than will be very long age

बहुत लंबी होती है यहां बने चतुष्‍कोण वाले लोगों की उम्र

हस्तरेखा ज्योतिष में कहा जाता है कि यदि हथेली की कोई रेखा सही स्थिति में है और उस पर चतुष्कोण हो तो यह उस रेखा से मिलने वाले शुभ परिणामों को बढ़ाता है। यदि रेखा टूटी हुई है तो यह उसके बुरे प्रभावों...

बहुत लंबी होती है यहां बने चतुष्‍कोण वाले लोगों की उम्र
लाइव हिन्‍दुस्‍तान टीम,मेरठMon, 04 Sep 2017 03:57 PM
ऐप पर पढ़ें

हस्तरेखा ज्योतिष में कहा जाता है कि यदि हथेली की कोई रेखा सही स्थिति में है और उस पर चतुष्कोण हो तो यह उस रेखा से मिलने वाले शुभ परिणामों को बढ़ाता है। यदि रेखा टूटी हुई है तो यह उसके बुरे प्रभावों को कम करता है। इससे होने वाले नुकसान भी टल जाते हैं।

यदि जीवन रेखा पर चतुष्‍कोण है तो इससे व्‍यक्‍ति की उम्र बहुत लंबी होती है। यदि जीवन रेखा टूट रही हो और उस पर चतुष्कोण बन जाए तो यह शारीरिक परेशानियों को कम कर देता है। यदि हथेली पर कहीं नीले, काले या लाल बिंदु के निशान हों और यदि उसके पास कहीं चतुष्कोण बन रहा हो तो यह दुर्घटनाओं से व्‍यक्‍ति की सुरक्षा का इशारा करता है।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं तथा इन्हें अपनाने से अपेक्षित परिणाम मिलेगा। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

हथेली की ये रेखा बताती है कि विदेश यात्रा का योग है कि नहीं


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें