Hindi Newsधर्म न्यूज़Numerology Tomorrow 30 October 2024 Know your bhavishyafal by date of birth ank rashifal

Numerology: 30 अक्टूबर का दिन आपके लिए कैसा रहेगा? अंकराशि से जानें अपना भविष्यफल

  • Numerology Tomorrow 30 October 2024: ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 Oct 2024 11:00 AM
share Share

Numerology Horoscope 30 October 2024: जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। ज्योतिषशास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। अंक शास्त्र के अनुसार, अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 7, 16 और 29 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होगा। जानें 1-9 मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा 30 अक्टूबर का दिन। पढ़ें अंक राशिफल-

मूलांक 1- मूलांक 1 वाले जातकों आज का आपका दिन बेहतरीन साबित हो सकता है। कुछ सिंगल जातकों की मुलाकात आज किसी खास व्यक्ति से हो सकती है। धन के मामले में आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। करियर में आज किसी पर भी भरोसा न करें। अपने काम पर फोकस बनाए रखें। सेहत पर ध्यान दें।

मूलांक 2- मूलांक 2 वाले जातकों आज का आपका दिन पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर रहने वाला है। बहुत ज्यादा काम का प्रेशर ना लें। इससे मेंटल हेल्थ प्रभावित हो सकती है। अपनी फैमिली के साथ कुछ अच्छा वक्त बिताएं। लव लाइफ की प्रॉब्लम्स दूर करने के लिए पार्टनर से बात करें।

मूलांक 3- आज का मूलांक 3 वाले जातकों का दिन नॉर्मल रहने वाला है। करियर में अपने लक्ष्य को पाने पर नजर रखें। रिस्की इन्वेस्टमेंट करने से बचें। टीमवर्क आज जरूरी रहेगा। इसलिए सहकर्मियों के साथ मिलकर काम करें। पैसों के मामले में सोच समझकर हर डिसीजन लें।

मूलांक 4- आज का मूलांक 4 वाले जातकों का दिन थोड़ा बिजी रहने वाला है। घर परिवार में उत्सव का माहौल रहेगा। घर के काम आपका शेड्यूल बिगाड़ सकते हैं। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में संतुलन बनाना बहुत जरूरी है। आज यात्रा करते वक्त अपनी सेहत का ख्याल रखें।

मूलांक 5- आज का मूलांक 5 वाले जातकों का दिन उतार-चढ़ाव से भरपूर रहने वाला है। करियर की पॉलिटिक्स में न फंसना ही आपके लिए बेहतर रहेगा। ऑफिस में चुनौतियों से निपटने के लिए डिप्लोमेटिक रवैया अपनाएं। जरूरत पड़ने पर अपने पार्टनर की सलाह लें। बहुत ज्यादा बाहर का खाना ना खाएं।

मूलांक 6- मूलांक 6 वाले जातकों आज के दिन आपको अपने पैसों के मामलों पर नजर रखना होगा। कुछ जातक आज अपने पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिता सकते हैं। फाइनेंशियल कंडीशन में सुधार हो सकता है। जंक फूड का सेवन कम से कम करने की कोशिश करें। सेहत को नजरअंदाज न करें।

मूलांक 7- मूलांक सात वाले जातकों आज आपको अपनी मेंटल हेल्थ पर फोकस करना चाहिए। बहुत ज्यादा तनाव लेने से सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। स्टूडेंट्स के लिए दिन अच्छा साबित हो सकता है। फालतू के खर्च करने से बचें। पार्टनर को खुश करने के लिए घर के काम में हाथ बटा सकते हैं।

मूलांक 8- मूलांक 8 वाले जातकों का दिन रोमांटिक साबित हो सकता है। कुछ जातक अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक डेट पर जा सकते हैं। धन लाभ होने की संभावना है। आज किचन में काम करते समय आपको सावधान रहना चाहिए। अपनी बॉडी को हाइड्रेटेड रखें।

मूलांक 9- मूलांक 9 वाले जातकों आज के दिन आपको अपनी फैमिली के साथ कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहिए। आपके काम की तारीफ हो सकती है। व्यापारियों को अच्छा मुनाफा मिलने की संभावना है। कुछ लोग सेहत के मामले में परेशानी का सामना कर सकते हैं। हेल्दी डाइट का सेवन करना आपके लिए बेहतर रहेगा।

(इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।)

अगला लेखऐप पर पढ़ें