भाई के जन्म की तारीख के अनुसार बांधे ये खास राखी,किस्मत में लगेंगे 4 चांद
- Raksha Bandhan 2024 : कल 19 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाई के जन्म की तारीख के अनुसार उन्हें विशेष रंगों की राखी बांध सकते हैं। मान्यता है कि इससे भाई के सुख-सौभाग्य में वृद्धि होगी।
Raksha Bandhan 2024 Numerology: अंकज्योतिष में अंको का बड़ा महत्व है। मान्यता है कि किसी व्यक्ति के जन्म की तारीख उसके जीवन में सुख-सौभाग्य लाने का कारक हो सकती है। अंक शास्त्र में व्यक्ति के बर्थडेट की मदद से मूलांक और भाग्यांक निकाला जाता है। यह अंक व्यक्ति की किस्मत चमकाने के लिए लकी माना जाता है। अंकशास्त्र के अनुसार अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 5, 14 और 23 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 5 होगा। कल यानी 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन मनाया जाएगा। इस खास मौके पर आप भी भाई के मूलांक के अनुसार, उसकी कलाई पर विशेष राखी बांध सकते हैं, ताकि भाई के जीवन में खुशियां ही खुशियां आएंगी और लाइफ में किसी भी प्रकार की परेशानी न रहें। आइए जानते हैं...
मूलांक 1 : अगर भाई का बर्थडेट 1,10,19 और 18 तारीख को होता है, तो आप उन्हें लाल मौली वाली राखी बांध सकती हैं। यह भाई के लिए बेहद लकी साबित हो सकती है।
मूलांक 2 : अगर आपके भाई की जन्म की तारीख 2,11,20 या 29 तारीख है, तो आप भाई की कलाई पर रुद्राक्ष की राखी बांध सकती है। इससे मूलांक 2 वालों पर शिवजी की विशेष कृपा रहेगी।
मूलांक 3 : जिन लोगों के भाई की बर्थडेट 3,12,21 और 30 तारीख है, तो आप उन्हें पीले रंग की राखी बांध सकते हैं।
मूलांक 4 : जिन लोगों के भाई का बर्थ डेट 4,12,22 और 31 तारीख को होता है, तो उनकी राखी में ऊँ का प्रतीक बनी हुआ राखी बांध सकते हैं।
मूलांक 5 : अगर भाई के जन्म की तारीख 5,14 या 23 तारीख है, तो भाई को हरे रंग की राखी बांध सकते हैं।
मूलांक 6 : अगर भाई का बर्थ डेट 6,15 या 24 तारीख है, तो भाई को किसी भी रत्न की राखी बांध सकती है।
मूलांक 7 : भाई की बर्थ डेट 7,16 या 25 होने पर आप उन्हें रेशमी या पीले रंग की स्वास्तिक बनी हुई राखी बांध सकती हैं।
मूलांक 8 : भाई की जन्म की तारीख 8,17 और 26 होने पर आप उन्हें सिल्वर या पीले रंग की राखी बांध सकती है।
मूलांक 9 : भाई के जन्म की तारीख 9, 18 और 27 होने पर लाल रंग की राखी बांध सकते हैं।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।