Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़Numerology Horoscope: these date of birth people are known for their emotional nature

बेहद इमोशनल होते हैं इस तारीख में जन्मे लोग!

  • Numerology : अंक ज्योतिष के अनुसार,कुछ विशेष तारीखों में जन्मे लोग काफी इमोशनल नेचर के होते हैं। इनमें आत्मविश्वास की थोड़ी कमी होती है और ओवर-थिंकिंग के कारण जीवन में परेशानियां झेलते हैं।

Arti Tripathi नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम   Sun, 28 July 2024 01:14 AM
share Share

Numerology Rashifal : अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी व्यक्ति के जन्म की तारीख या मूलांक का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर भी होता है। जिस तरह राशि चक्र में राशियों के द्वारा किसी व्यक्ति के स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में अनुमान लगाया जा सकता है। वैसे ही अंकज्योतिष में अंकों का बड़ा महत्व है। मान्यता है कि हर एक अंक का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है। जिसका व्यक्ति के स्वभाव पर गहरा प्रभाव पड़ता है। अपना मूलांक निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका मूलांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 2, 20 और 29 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 2(2+0 =2,2+9=11=1+1=2) होगा। अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 2 के लोगों के स्वामी ग्रह चंद्रमा माने गए हैं। चंद्रमा को मन और क्रिएटिविटी का कारक ग्रह माना गया है। व्यक्ति के मन-मस्तिष्क पर चंद्रमा का गहरा प्रभाव पड़ता है। मान्यता है कि मूलांक 2 के जातक चंद्रमा के प्रभाव के कारण काफी इमोशनल, शांत और सरल स्वभाव के होते हैं। आइए जानते हैं मूलांक 2 वालों की खासियतें...

2 तारीख को जन्मे लोग : किसी भी माह के 2 तारीख को जन्मे लोगों को जीवन सुख-सुविधाओं में व्यतीत होता है। खुशमिजाज स्वभाव के होते हैं और मन हमेशा प्रसन्न रहता है। इन्हें नौकरी-कारोबार में भी अपार सफलता मिलती है। बिजनेस में खूब तरक्की करते हैं और जीवन में कभी भी आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता है। हालांकि, यह थोड़ा इमोशनल होते हैं। छोटी-छोटी बातों को लेकर बहुत भावुक हो जाते हैं। छोटी-सी प्रॉब्लम को लेकर भी बहुत सोचते हैं। जिससे कई बार मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है। इन्हें आलस्य से भी कोसों दूर रहना चाहिए। यह तरक्की की राह में अवरोध उत्पन्न कर सकता है।

20 तारीख को जन्मे लोग : किसी भी माह के 20 तारीख को जन्मे लोगों पर भी चंद्रदेव का गहरा प्रभाव रहता है। मूलांक 2 के जातक पर्सनल हो या प्रोफेशनल लाइफ हो। यह काफी इमोशनल नेचर के होते हैं। दूसरों की हेल्प करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। यह चंचल स्वभाव के होते हैं, लेकिन कई बार छोटी-छोटी बातों से भावुक हो जाते हैं और इन्हें बेचैनी महसूस होने लगती है। इनकी लव लाइफ बहुत अच्छी रहती है। अंक ज्योतिष के अनुसार, लाइफ में इन्हें ऐसा पार्टनर मिलता है, जो इनके इमोशन्स को बहुत अच्छे से समझता है। सुख-दुख में हमेशा इनके साथ रहता है।

29 तारीख को जन्मे लोग : किसी भी महीने के 29 तारीख को जन्मे लोग सरल और भावुक स्वभाव के होते हैं। इनमें क्रिएटिविटी कूट-कूट कर भरी होती है। जीवन में अपने सभी सपनों को साकार करते हैं और सफलता हासिल करने के लिए खूब मेहनत करते हैं। यह दूसरों के मन की बात आसानी से जान लेते हैं और कई बार दूसरों का दुख सुनकर बहुत इमोशनल भी हो जाते हैं। इनकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहते है और धन कमाने में माहिर होते हैं। इमोशनल डिस्टर्बेंस के कारण लव लाइफ में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, लेकिन भाई-बहन से इनके रिश्ते अच्छे रहते हैं।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें