समाज में खूब मान-सम्मान कमाती हैं इस तारीख में जन्मी बेटियां!
- Numerology Rashifal : अंकज्योतिष के अनुसार,हर मूलांक का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है। मान्यता है कि कुछ विशेष तारीख में जन्मी लड़कियों को घर-परिवार के साथ समाज में भी खूब सम्मान मिलता है।
Numerology Lucky Date of Birth : अंकज्योतिष में हम किसी व्यक्ति के जन्म की तारीख से उसके स्वभाव और व्यक्तित्व के बारे में पता लगा सकते हैं। अंकज्योतिष के जरिए व्यक्ति के जीवन में आने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में भी अनुमान लगाया जा सकता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में मूलांक होते हैं और राशियों की तरह ही हर मूलांक का संबंध भी किसी न किसी ग्रह से होता है। किसी व्यक्ति के जन्म की तारीख को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, उसे ही आपका मूंलाक कहा जाएगा। वहीं, जब आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, उसे भाग्यांक कहा जाएगा। उदाहरण के लिए 1, 10, 19 और 28 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 1 होता है। अंक ज्योतिष में मूलांक 1 को सूर्यदेव का नंबर बताया गया है। मान्यता है कि मूलांक 1 वालों पर सूर्यदेव की विशेष कृपा होती है। मूलांक 1 की बेटियों को भी बहुत भाग्यशाली माना गया है। मान्यता है कि सूर्यदेव के आशीर्वाद से यह कार्य में बड़ी उपलब्धि हासिल करती हैं और समाज में खूब मान-सम्मान कमाती हैं। आइए जानते हैं मूलांक 1 की बेटियों के बारे में कुछ खास बातें...
डेट ऑफ बर्थ 01 : अंक ज्योतिष में 1 तारीख को जन्मी लड़कियों को बेहद सौभाग्यशाली माना गया है। मान्यता है कि इन पर सूर्यदेव मेहरबान रहती है। इन्हें करियर में अपार सफलता मिलती है। नौकरी-कारोबार में बड़ी कामयाबी हासिल करती हैं और इन्हें उच्च पदों की प्राप्ति होती है। यह स्वभाव से सरल, विनम्र और आकर्षक व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं। इन्हें अपने कामकाज से समाज में खूब मान-सम्मान मिलता है।
डेट ऑफ बर्थ 10 : मान्यता है कि किसी भी माह की 10 तारीख को जन्मी लड़कियों की किस्मत भी सूर्य की तरह चमकती है। सूर्यदेव इन्हें जीवन में धन, सुख-समृद्धि,सफलता और खूब मान-सम्मान दिलाते हैं। यह काफी बुद्धिमान और समझदार होती है और अपने सभी सपनों को पूरा करने में माहिर होती हैं।
डेट ऑफ बर्थ 19 : कहा जाता है कि 19 तारीख को जन्मी लड़कियां भी बहुत लकी होती है। यह काफी ऊर्जावान और मल्टी-टैलेंटेड होती है। इनमें आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं होती है और लाइफ में कामयाबी हासिल करने के लिए रिस्क लेने से घबराती नहीं है। सूर्यदेव के साथ मां लक्ष्मी की भी इन पर मेहरबान रहती हैं। जिससे जीवन में कभी भी कोई आर्थिक समस्या नहीं होती है।
डेट ऑफ बर्थ 28 :मान्यता है कि 28 तारीख को जन्मी बेटियां काफी मेहनती और साहसी होती हैं। करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल करती हैं। जिससे घर-परिवार के साथ इन्हें समाज में भी खूब मान-सम्मान मिलता है। इनमें भविष्य में होने वाली घटनाओं का पहले से ही अंदाजा लगाने की क्षमता होती है।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।