मूलांक 9 वालों का कैसा होता है स्वभाव, जानें
अंक शास्त्र में 1-9 मूलांक वर्णित है। हर मूलांक पर अलग-अलग ग्रह का प्रभाव होता है। जानें मूलांक 9 वालों के बारे में-
Numerology Horoscope: अंक ज्योतिष में मूलांक का खास महत्व होता है। मूलांक जन्म की तारीख होती है। अगर आपका जन्म किसी महीने की 8 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 8 होगा। अगर आपका जन्म 10 से 31 तारीख के बीच हुआ है तो दोनों अंकों को जोड़ने पर जो अंक आएगा, वो आपका मूलांक होगा। मूलांक 1 से 9 तक होते हैं। अंक ज्योतिष में मूलांक के आधार पर व्यक्ति का स्वभाव, व्यक्तित्व व भविष्यफल पता किया जाता है। जन्म की तारीख व्यक्ति के बारे में सब कुछ बताती है। हर मूलांक का संबंध किसी न किसी ग्रह से होता है। आज मूलांक 9 वालों का कैसा होता है स्वभाव-
हनुमान जी की होती है विशेष कृपा- हिंदू धर्म में हनुमान जी को संकट मोचन कहा गया है। हनुमान जी का मूलांक 9 माना गया है। कहते हैं कि जिन जातकों पर हनुमान जी की कृपा होती है उन्हें शुभ फलों की प्राप्ति होती है। अंक शास्त्र के अनुसार, हनुमान जी की मूलांक 9 वालों पर विशष कृपा रहती है।
किन तारीखों में जन्मे लोगों का मूलांक होता है 9: जिन लोगों का जन्म किसी महीने की 9, 18 या 27 तारीख को होता है, उनका मूलांक 9 होता है।
मूलांक 9 वालों का स्वभाव- अंक शास्त्र के अनुसार, मूलांक 9 वाले साहसी व पराक्रमी होते हैं। मूलांक 9 पर मंगल ग्रह का प्रभाव होता है। मंगल का प्रभाव होने के कारण इन लोगों को डर या भय बिल्कुल भी नहीं होता है। कहा जाता है मूलांक 9 वाले उच्च शिक्षा हासिल करके अच्छे पदों पर आसीन होते हैं। ये परेशानी को सुलझाने में माहिर होते हैं।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।