Hindi Newsधर्म न्यूज़Numerology Horoscope 2 September 2025 Kal Ka Ank Rashifal Know your future by date of birth
Numerology: 1 से 9 मूलांक वालों का 2 सितंबर का दिन कैसा रहेगा, पढ़ें अंक राशिफल

Numerology: 1 से 9 मूलांक वालों का 2 सितंबर का दिन कैसा रहेगा, पढ़ें अंक राशिफल

संक्षेप: Horoscope Numerology 2 September 2025: ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं।

Mon, 1 Sep 2025 03:11 PMShrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

Numerology Horoscope 2 September 2025, अंक राशिफल: ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। अंक शास्त्र के अनुसार, अपने नंबर निकालने के लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 7, 16 और 25 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 7 होगा।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

1 से 9 मूलांक वालों का 2 सितंबर का दिन कैसा रहेगा, पढ़ें अंक राशिफल

मूलांक 1 वाले जातकों आज का आपका दिन पॉजिटिव रहने वाला है। फाइनेंशियली आपको कोई बड़ी डील हासिल हो सकती है। करियर तौर पर जॉब की चाहत रखने वालों को कोई गुड न्यूज मिल सकती है। बाहर के खाने से परहेज करें। लव के मामले में पार्टनर को कोई गिफ्ट देकर सरप्राइज करें।

मूलांक 2 वाले जातकों आज का आपका दिन शुभ रहने वाला है। नई फिटनेस रूटीन अपनाने या नए डाइट प्लान के साथ एक्सपेरिमेंट करने पर विचार करें। आपके लिए एक नया प्रोजेक्ट या असाइनमेंट शुरू करने का सही मौका है।

ये भी पढ़ें:शनि, मंगल की चाल से बना समसप्तक योग, इन राशियों को फायदा ही फायदा

मूलांक 3 वाले जातकों आज के दिन खुद को हाइड्रेटेड रखें। लाइफ में बैलेंस मेन्टेन करना जरूरी है। आपको ड्राइव करते दौरान भी आज लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। पैसे के संबंध में आपका इंट्यूशन साथ देगा।

मूलांक 4 वाले जातकों आज के दिन पैसों के मामले में आपको किसी पर भी भरोसा करने की सलाह नहीं दी जाती है। ऑफिस की गॉसिप आपको परेशानी में डाल सकती है। जंक फूड्स को नो कहें। बेहद सोच-समझकर बड़े फैसले लें।

मूलांक 5 वाले जातकों आज के दिन लॉंग डिस्टेंस रिलेशन वालों को उनका पार्टनर गिफ्ट या डेट के जरिए सरप्राइज कर सकता है। सेहत आज परेशानी का सबब बन सकती है। कुछ लोगों को अपने बॉस का सपोर्ट मिलेगा, जिससे उनकी कई प्रॉब्लम्स सॉल्व हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें:सूर्य, बुध, चंद्र,शुक्र,मंगल की चाल का धमाल, सितंबर में इन राशियों को लाभ ही लाभ

मूलांक 6 वाले जातकों आज के दिन कुछ लोगों को अपने क्रश का पूरा अटेन्शन मिलेगा। अपना हौसला बुलंद रखें क्योंकि कुछ मुश्किल टास्क भी सामने आ सकते हैं। आज का आपका दिन सरप्राइज भरा रहने वाला है।

मूलांक 7 वाले जातकों आज के दिन नेटवर्किंग पर फोकस ज्यादा करें। पैसों का लेन-देन थोड़ा सोच-समझकर करें। आज का आपका दिन बदलावों से भरपूर रहने वाला है। आपकी प्रॉब्लम सॉलविंग स्किल्स आज आपको चर्चा का विषय बनाएगी।

मूलांक 8 वाले जातकों आज का दिन कुछ लोगों के लिए स्ट्रेसफुल साबित हो सकता है। काम की गलतियां सिनीयर्स की नाराजगी का कारण बन सकती हैं। पार्टनर के साथ अलगाव की सिचूऐशन भी आ सकती है। सेहत के मामले में दिन पॉजिटिव है।

ये भी पढ़ें:लव राशिफल: 1 से 7 सितंबर का सप्ताह मेष राशि से लेकर मीन के लिए कैसा रहेगा?

मूलांक 9 वाले जातकों आज का आपका दिन संतुलन के बारे में हैं। यह मानसिक और शारीरिक रूप से अपनी भलाई पर ध्यान केंद्रित करने का सही समय है। सिंगल्स किसी दिलचस्प व्यक्ति के साथ बातचीत करते हुए खुद को पा सकते हैं।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Shrishti Chaubey

लेखक के बारे में

Shrishti Chaubey
लाइव हिन्दुस्तान में बतौर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रही सृष्टि चौबे को पत्रकारिता में 2 साल से ज्यादा का अनुभव है। सृष्टि को एस्ट्रोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने की अच्छी समझ है। इसके अलावा वे एंटरटेनमेंट और हेल्थ बीट पर भी काम कर चुकी हैं। सृष्टि ग्रह गोचर, नक्षत्र परिवर्तन, हस्तरेखा, फेंगशुई और वास्तु पर अच्छी जानकारी रखती हैं। खबर लिखने के साथ-साथ इन्हें वीडियो कॉन्टेंट और रिपोर्टिंग में भी काफी रुचि है। सृष्टि ने जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। अपने कॉलेज के दिनों में इन्होंने डाटा स्टोरी भी लिखी है। साथ ही फैक्ट चेकिंग की अच्छी समझ रखती हैं। और पढ़ें
जानें धर्म न्यूज़ ,Choti Diwali Wishes , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!