Hindi Newsधर्म न्यूज़Moon Rise Time Ganesh Chaturthi 2024 Upay Chand dikhane par kya kare

गणेश चतुर्थी पर चांद कब निकलेगा, गलती से चांद दिख जाने पर करें ये उपाय

  • Ganesh Chaturthi 2024 Upay Chand: भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन चंद्रमा को देखना अशुभ माना जाता है। पंडित जी से जानें, गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमा दिख जाने पर कौन सा उपाय करना चाहिए-

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Sep 2024 01:08 PM
share Share

Ganesh Chaturthi 2024 Upay : घर-घर गणपती बप्पा पधार चुके हैं। गाजे-बाजे के साथ उल्लास में गणपती जी की भक्ति में भक्तजन लीन हैं। अब अगले 10 दिनों तक धूम-धाम से यह त्योहार मनाया जाएगा। फिर बप्पा की पूजा-अर्चना करने के पाश्चात्य विदायी भी की जाएगी। भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन चंद्रमा को देखना अशुभ माना जाता है। चंद्रमा दिख जाने पर दोष व कलंक लगता है। इसका उल्लेख गणेश पुराण में भी मिलता है। इसलिए आइए जानते हैं आज गणेश चतुर्थी पर वर्जित चंद्र दर्शन की टाइमिंग व पंडित जी से चंद्र दर्शन दोष के उपाय-

 

गणेश चतुर्थी पर चंद्र दर्शन की टाइमिंग

दृक पंचांग के अनुसार, गणेश चतुर्थी पर वर्जित चन्द्र दर्शन का समय- सुबह 09 बजकर 30 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 45 मिनट तक रहेगा, जिसकी अवधि - 11 घण्टे 15 मिनट्स की है। शहर अनुसार चंद्रोदय व चन्द्रास्त के समय में कुछ अंतर हो सकता है। अगर भूलकर गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमा के दर्शन हो जाते हैं तो इस मंत्र का जाप करें।

सिंहः प्रसेनमवधीत्सिंहो जाम्बवता हतः।

सुकुमारक मारोदीस्तव ह्येष स्यमन्तकः॥

चांद दिख जाने पर करें ये उपाय

पंडित चंद्रशेखर झा ने बताया कि पौराणिक कथा के अनुसार, चंद्रमा को अपने सौंदर्य पर अभिमान हो गया था और उसने गज बदन गणेश का उपहास किया अपने तिरस्कार को ताड़कर गणेश जी ने श्राप दिया। उस दिन भाद्र शुक्ल चतुर्थी थी। चंद्रमा ने तत्काल उनसे क्षमा याचना की। जिसके बाद गणेश जी ने कहा मेरा श्राप केवल भाद्र शुक्ल चतुर्थी को विशेष रहेगा। इस दिन जो मेरा पूजन करेगा, उसका मिथ्या कलंक मिट जाएगा। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण पर भी स्यमंतक मणि की चोरी का झूठा कलंक लगा था। पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान कृष्ण ने भी मिथ्या दोष से मुक्ति पाने के लिए गणेश चतुर्थी का व्रत किया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें