ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News धर्मकुंडली में सूर्य और चंद्रमा हैं खराब तो ऐसे करें सही

कुंडली में सूर्य और चंद्रमा हैं खराब तो ऐसे करें सही

कुंडली में ग्रहों की स्‍थिति व्‍यक्‍ति को फायदा और पीड़ा दोनों पहुंचाती है। यदि ग्रह ठीक युति में हो तो सब काम ठीक होते हैं, लेकिन कई बार ग्रहों की गलत दशा से दिक्‍कतें होने लगती हैं।...

कुंडली में सूर्य और चंद्रमा हैं खराब तो ऐसे करें सही
लाइव हिन्‍दुस्‍तान टीम,मेरठWed, 03 Oct 2018 01:37 PM
ऐप पर पढ़ें

कुंडली में ग्रहों की स्‍थिति व्‍यक्‍ति को फायदा और पीड़ा दोनों पहुंचाती है। यदि ग्रह ठीक युति में हो तो सब काम ठीक होते हैं, लेकिन कई बार ग्रहों की गलत दशा से दिक्‍कतें होने लगती हैं। कुछ उपायों द्वारा कुंडली में ग्रहों की खराब दशा को ठीक किया जा सकता है। आचार्य पं.शिवकुमार शर्मा के मुताबिक ग्रहों की खराब स्‍थिति में ये छोटे-छोटे उपाय बहुत लाभ पहुंचा सकते हैं।

सूर्य

  • सूर्य को मजबूत बनाने के लिए व्यक्ति को प्रातःकाल सूर्योदय के समय उठकर लाल पूष्प वाले पौधों एवं वृक्षों को जल से सींचना चाहिए।
  • रात्रि में तांबे के पात्र में जल भरकर सिरहाने रख दें तथा दूसरे दिन प्रातःकाल उसे पीना चाहिए।
  • तांबे का कड़ा दाहिने हाथ में धारण किया जा सकता है।
  • लाल गाय को रविवार के दिन दोपहर के समय दोनों हाथों में गेहूं भरकर खिलाने चाहिए। गेहूं को जमीन पर नहीं डालना चाहिए।
  • किसी भी महत्त्वपूर्ण कार्य पर जाते समय घर से मीठी वस्तु खाकर निकलना चाहिए।
  • हाथ में मोली (कलावा) छः बार लपेटकर बांधना चाहिए।
  • लाल चन्दन को घिसकर स्नान के जल में डालना चाहिए।
  • सूर्य के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु रविवार का दिन, सूर्य के नक्षत्र (कृत्तिका, उत्तरा-फाल्गुनी तथा उत्तराषाढ़ा) तथा सूर्य की होरा में अधिक शुभ होते हैं।

चन्द्रमा

  • व्यक्ति को देर रात्रि तक नहीं जागना चाहिए। रात्रि के समय घूमने-फिरने तथा यात्रा से बचना चाहिए।
  • रात्रि में ऐसे स्थान पर सोना चाहिए जहाँ पर चन्द्रमा की रोशनी आती हो।
  • ऐसे व्यक्ति के घर में दूषित जल का संग्रह नहीं होना चाहिए।
  • वर्षा का पानी कांच की बोतल में भरकर घर में रखना चाहिए।
  • वर्ष में एक बार किसी पवित्र नदी या सरोवर में स्नान अवश्य करना चाहिए।
  • सोमवार के दिन मीठा दूध नहीं पूना चाहिए।
  • सफेद सुगंधित पुष्प वाले पौधे घर में लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए।
  • चन्द्रमा के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु सोमवार का दिन, चन्द्रमा के नक्षत्र (रोहिणी, हस्त तथा श्रवण) तथा चन्द्रमा की होरा में अधिक शुभ होते हैं।

(ये जानकारियां धार्मिक आस्थाओं और लौकिक मान्यताओं पर आधारित हैं, जिसे मात्र सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर प्रस्तुत किया गया है।)

इस दिन गुरू कर रहे हैं वृश्‍चिक में प्रवेश, जानिए क्‍या होगा असर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें