साढ़ेसाती के दूसरे चरण के आखिरी 7 महीने, कुंभ राशि वालों को क्या-क्या देंगे शनिदेव?
- Shani sadesati kumbh rashi: कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहे है। शनि कुंभ राशि में 29 मार्च 2025 तक विराजमान रहेंगे। जानें साढ़ेसाती के दूसरे चरण में शनिदेव क्या-क्या देंगे-
Shani Sadesati kumbh rashi effect: कर्म फलदाता शनि मकर व कुंभ राशि के स्वामी हैं। इस समय शनि कुंभ राशि में हैं। शनि के कुंभ राशि में होने से इस राशि पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण भी चल रहा है। साढ़ेसाती के तीन चरण होते हैं। शनि की साढ़ेसाती के मध्य काल को शिखर चरण कहते हैं।
साढ़ेसाती के दूसरे चरण में क्या होता है: ज्योतिष के अनुसार, साढ़ेसाती के दूसरे चरण से पीड़ित लोगों को कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता हासिल नहीं होती है। व्यक्ति फंसा हुआ महसूस करता है। शनि के दूसरे चरण में सेहत भी प्रभावित होती है। शनि के दूसरे चरण में व्यक्ति को मानसिक तनाव भी हो सकता है। नौकरी व व्यापार में तरह-तरह की परेशानियां देखने को मिलती हैं।
साढ़ेसाती के आखिरी सात महीनों में क्या परिणाम देंगे शनि- शनि मार्च 2025 में गोचर करेंगे। ऐसे में कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण मार्च तक रहेगा। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, शनि साढ़ेसाती के आखिरी कुछ महीनों में आपके खर्चों में कमी आएगी। आपको इस बात का ज्ञान भी होगा कि कौन अपना है और कौन पराया। स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा, हालांकि आपका बैंक-बैलेंस अभी भी अधूरा ही रहेगा। शनि के प्रभाव से आपके आलस्य, थकान व काम को टालने की प्रवृत्ति दूर होगी। काम में मन लगेगा। अधूरे काम पूरे होंगे। आपके मन की निगेटिविटी दूर होगी और स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिलेगा। खर्चों में कमी आने से आपकी आर्थिक उन्नति सुधरेगी। आपका पूरा फोकस धन संचय करने में लगाएंगे। आकस्मिक धन लाभ होगा। आपको अटके या कहीं फंसे हुए धन की प्राप्ति भी होगी।
शनि कुंभ राशि से कब हटेंगे- साल 2024 में शनि का कोई गोचर नहीं होगा। शनि हर ढाई साल में एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं। शनि 29 मार्च 2025 को कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे।
इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।