Hindi Newsधर्म न्यूज़Kanya Pooja Kaise Kare Shardiya Navratri Ashtami 2025 Muhurta Kanya Puja Navami time
कैसे करें कन्या पूजा, नोट करें अष्टमी-नवमी पर कन्या पूजा का मुहूर्त

कैसे करें कन्या पूजा, नोट करें अष्टमी-नवमी पर कन्या पूजा का मुहूर्त

संक्षेप: Kanya Pooja Kaise Kare: नवरात्रि के दौरान कन्याओं को भोज कराने का परंपरा चली आ रही है। नवरात्रि में किसी भी दिन कन्या पूजन कर सकते हैं लेकिन अष्टमी व नवमी तिथि कन्या पूजा के लिए अति उत्तम मानी जाती है।

Sun, 28 Sep 2025 01:26 PMShrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

Kanya Pooja Kaise Kare: शारदीय नवरात्रि की पूजा व व्रत अनुष्ठान बिना कन्या पूजन के अधूरा माना जाता है। नवरात्रि के दौरान कन्याओं को भोज कराने का परंपरा चली आ रही है। नवरात्रि में किसी भी दिन कन्या पूजन कर सकते हैं लेकिन अष्टमी व नवमी तिथि कन्या पूजा के लिए अति उत्तम मानी जाती है। कन्याओं की पूजा करते समय भी कुछ बातों का ध्यान रखा जाता है। आइए जानते हैं कन्या पूजन की विधि, मुहूर्त व नियम-

कैसे करें कन्या पूजा?

1- कन्याओं को 1 दिन पहले ही आमंत्रित करें

2- सभी कन्याओं के पांव को साफ जल, दूध और पुष्प मिश्रित पानी से धोएं

3- फिर कन्याओं के पैर छूकर आशीर्वाद लें

4- आप सभी कन्याओं को लाल चंदन या कुमकुम का तिलक लगाएं

5- श्रद्धा अनुसार कन्याओं को चुनरी भी उढ़ा सकते हैं

6- अब कन्याओं को भोजन कराएं

7- दक्षिण या उपहार देकर सभी कन्याओं के पांव छूकर आशीर्वाद लें

8- माता रानी का ध्यान कर क्षमा प्रार्थना करें

ये भी पढ़ें:नवरात्रि के सातवें दिन इस मुहूर्त में करें मां कालरात्रि पूजा, जानें भोग, मंत्र

नोट करें अष्टमी-नवमी पर कन्या पूजा का मुहूर्त

30 सितंबर को अष्टमी का मुहूर्त

  • चर - सामान्य 09:12 ए एम से 10:41 ए एम
  • लाभ - उन्नति 10:41 ए एम से 12:11 पी एम
  • अमृत - सर्वोत्तम 12:11 पी एम से 01:40 पी एम

1 अक्टूबर को नवमी का मुहूर्त

  • रवि योग- 08:06 ए एम से 06:15 ए एम, अक्टूबर 02
  • लाभ - उन्नति 06:14 ए एम से 07:43 ए एम
  • अमृत - सर्वोत्तम 07:43 ए एम से 09:12 ए एम
  • शुभ - उत्तम 10:41 ए एम से 12:10 पी एम

कन्या पूजा के नियम: नवरात्रि की पूजा बिना कन्या पूजन के अधूरी मानी जाती है। इस शारदीय नवरात्रि के 10 दिन में किसी भी दिन कन्या पूजन की जा सकती है। वहीं, अष्टमी और नवमी तिथि के दिन कन्या पूजन करना बेहद शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, 10 वर्ष तक की कन्याओं की पूजा करना अति पुण्यदायक माना जाता है। कन्याओं के साथ एक बालक की भैरों बाबा के रूप में भी पूजा की जाती है। 9 कन्याओं और एक बालक की पूजा करना शुभ माना जाता है।

ये भी पढ़ें:कब है नवरात्रि की अष्टमी-नवमी, जानें डेट, मुहूर्त व पूजा की विधि

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ये भी पढ़ें:टैरो राशिफल: 29 सितंबर-5 अक्टूबर का समय मेष राशि से लेकर मीन के लिए कैसा रहेगा?
ये भी पढ़ें:आज बुध गोचर मंगल के नक्षत्र में, 6 अक्टूबर तक इन राशियों को लाभ ही लाभ
Shrishti Chaubey

लेखक के बारे में

Shrishti Chaubey
लाइव हिन्दुस्तान में बतौर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रही सृष्टि चौबे को पत्रकारिता में 2 साल से ज्यादा का अनुभव है। सृष्टि को एस्ट्रोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने की अच्छी समझ है। इसके अलावा वे एंटरटेनमेंट और हेल्थ बीट पर भी काम कर चुकी हैं। सृष्टि ग्रह गोचर, नक्षत्र परिवर्तन, हस्तरेखा, फेंगशुई और वास्तु पर अच्छी जानकारी रखती हैं। खबर लिखने के साथ-साथ इन्हें वीडियो कॉन्टेंट और रिपोर्टिंग में भी काफी रुचि है। सृष्टि ने जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। अपने कॉलेज के दिनों में इन्होंने डाटा स्टोरी भी लिखी है। साथ ही फैक्ट चेकिंग की अच्छी समझ रखती हैं। और पढ़ें
जानें धर्म न्यूज़ ,Choti Diwali Wishes , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!