Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़Kamika Ekadashi 2024 Date : dos and donts of kamika ekadashi

कामिका एकादशी पर भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें क्या करें-क्या नहीं?

  • Kamika Ekadashi 2024 Do's and Dont's : पंचांग के अनुसार, इस साल 31 जुलाई 2024 को कामिका एकादशी एकादशी मनाई जाएगी। इस दिन विष्णुजी की पूजा-अर्चना के साथ कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।

Arti Tripathi नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम   Wed, 31 July 2024 02:28 AM
share Share

इस साल 31 जुलाई 2024 को कामिका एकादशी मनाई जाएगी। हिंदू धर्म में हर माह के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को व्रत रखा जाता है और इस दिन विष्णुजी की पूजा की जाती है। श्रावण माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को कामिका एकादशी व्रत रखा जाता है। धार्मिक मान्यता है कि कामिका एकादशी का व्रत रखने से जीवन के सभी दुख-कष्टों से छुटकारा मिलता है और जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है। कामिका एकादशी के मौके पर विष्णुजी की कृपा पाने के लिए पूजा-उपासना के साथ कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं कामिका एकादशी पर क्या करें-क्या नहीं?

कामिका एकादशी पर क्या करें?

कामिका एकादशी के दिन सच्ची श्रद्धा से विष्णुजी और मां लक्ष्मी की पूजा करें।

इस दिन सात्विक भोजन का सेवन करें, लेकिन चावल का सेवन करने से बचें।

एकादशी व्रत में ब्रह्मचर्य के नियमों का पालन करें।

अपने से बड़े-बुजुर्गों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल न करें।

कामिका एकादशी का दिन दान-पुण्य के कार्यों के लिए बेहद शुभ माना गया है।

शाम के समय तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं और विष्णुजी के मंत्रों का जाप करें।

एकादशी के दिन विष्णुजी को तुलसी का पत्तियां अर्पित करें, लेकिन इस दिन तुलसी की पत्ती बिल्कुल न तोड़े।

कामिका एकादशी के दिन न करें ये काम :

कामिका एकादशी के दिन व्रती को काले कपड़े नहीं पहनना चाहिए।

एकादशी के दिन चावन खाना वर्जित माना गया है।

कामिका एकादशी को तुलसी के पौधे पर जल न चढ़ाएं क्योंकि इस दिन मां तुलसी विष्णुजी के लिए निर्जला व्रत रखती हैं।

इस दिन तुलसी का पत्ता भी नहीं तोड़ना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है।

कामिका एकादशी के दिन तुलसी को गंदे या फिर जूठे हाथों से स्पर्श न करें।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें