Hindi Newsधर्म न्यूज़Kab hai Choti Diwali 2025 Narak Chaturdashi Choti Diwali Date time for Diwali Muhurat Pooja Samagri
दिवाली व नरक चतुर्दशी पर कब होगी पूजा, जानें मुहूर्त व पूजा सामग्री

दिवाली व नरक चतुर्दशी पर कब होगी पूजा, जानें मुहूर्त व पूजा सामग्री

संक्षेप: Kab hai Choti Diwali 2025 Narak Chaturdashi: हर साल कार्तिक मास में दिवाली का 5 दिवसीय त्योहार मनाया जाता है, जो धनतेरस से शुरू होकर भैय्या दूज तक चलता है। जानें, दिवाली व छोटी दिवाली पर पूजा का शुभ मुहूर्त, व सामग्री-

Sun, 12 Oct 2025 12:14 PMShrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

Kab hai Choti Diwali 2025 Narak Chaturdashi: हर साल कार्तिक के महीने में दिवाली का पांच दिवसीय त्योहार मनाया जाता है। यह पर्व धनतेरस से शुरू होकर भैय्या दूज तक चलता है। इस साल 18 अक्टूबर से दिवाली का पांच दिवसीय पर्व शुरू होने जा रहा है, जो 23 अक्टूबर तक चलेगा। धनतेरस की खरीदारी व पूजन 18 अक्टूबर को की जाएगी, 19 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी है, 20 अक्टूबर के दिन दिवाली पूजन होगा, 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा की जाएगी। वहीं, 23 अक्टूबर को भैय्या दूज मनाया जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं दिवाली व छोटी दिवाली पर पूजा का शुभ मुहूर्त, व पूजा की सामग्री-

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

दिवाली व नरक चतुर्दशी पर कब होगी पूजा?

ये भी पढ़ें:कब है दिवाली, धनतेरस, नोट कर लें सही डेट, खरीदारी व दिवाली पूजा का शुभ मुहूर्त

छोटी दिवाली व नरक चतुर्दशी पूजा का मुहूर्त

दिवाली के एक दिन पहले छोटी दिवाली मनाई जाती है, जिसे नरक चतुर्दशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन यम का दीपक भी जलता है। इस साल 19 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी है।

चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ - अक्टूबर 19, 2025 को 01:51 पी एम बजे

चतुर्दशी तिथि समाप्त - अक्टूबर 20, 2025 को 03:44 पी एम बजे

मुहूर्त- सुबह 7.47 बजे से दोपहर 12.26 तक

काली चौदस मुहूर्त - 11:41 पी एम से 12:31 ए एम

दीपावली हनुमान पूजा मुहूर्त - 11:41 पी एम से 12:31 ए एम

ये भी पढ़ें:अहोई अष्टमी पर कैसे करें पूजा, जानें पूजा मुहूर्त, चांद व तारों को देखने का समय

दिवाली पर पूजा का मुहूर्त

इस साल की दीपावली सोमवार के दिन 20 अक्टूबर 2025 को पड़ रही है। इस दिन गणेश जी व मां लक्ष्मी की पूजा का मुहूर्त सायं 5.44 बजे से 7.19 बजे तक रहेगा। सायं 7.05 बजे से रात्रि 9.01 बजे तक वृषभ स्थिर लग्न रहेगा। निशीथ काल पूजा का मुहूर्त देर रात्रि 1.36 बजे से 3.53 तक सिंह लग्न शुभ चौघड़िया मुहूर्त रहेगा।

ये भी पढ़ें:टैरो राशिफल: 13-19 अक्टूबर का समय मेष राशि से लेकर मीन के लिए कैसा रहेगा?

पूजा समग्री

  • घी
  • पान
  • लौंग
  • रोली
  • फूल
  • फल
  • दूर्वा
  • कपूर
  • जनेऊ
  • सुपारी
  • कलावा
  • धूपबत्ती
  • पंचामृत
  • कुमकुम
  • गंगाजल
  • खील बताशे
  • लाल कपड़ा
  • चौकी
  • घी का दीपक
  • हल्दी की गांठ
  • लकड़ी की चौकी
  • लक्ष्मी-गणेश मूर्ति

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है।

Shrishti Chaubey

लेखक के बारे में

Shrishti Chaubey
लाइव हिन्दुस्तान में बतौर कॉन्टेंट प्रोड्यूसर काम कर रही सृष्टि चौबे को पत्रकारिता में 2 साल से ज्यादा का अनुभव है। सृष्टि को एस्ट्रोलॉजी से जुड़े विषयों पर लिखने की अच्छी समझ है। इसके अलावा वे एंटरटेनमेंट और हेल्थ बीट पर भी काम कर चुकी हैं। सृष्टि ग्रह गोचर, नक्षत्र परिवर्तन, हस्तरेखा, फेंगशुई और वास्तु पर अच्छी जानकारी रखती हैं। खबर लिखने के साथ-साथ इन्हें वीडियो कॉन्टेंट और रिपोर्टिंग में भी काफी रुचि है। सृष्टि ने जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। अपने कॉलेज के दिनों में इन्होंने डाटा स्टोरी भी लिखी है। साथ ही फैक्ट चेकिंग की अच्छी समझ रखती हैं। और पढ़ें
जानें धर्म न्यूज़ ,Choti Diwali Wishes , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!