गुरु मृगशिरा नक्षत्र में रहकर बरसाएंगे अपनी कृपा, 3 राशियों को होगा लाभ
- Guru Gochar Rashifal 2024 : ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, अगस्त माह में देवगुरु बृहस्पति नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं और 3 माह तक एक ही नक्षत्र में रहेंगे। जिससे कुछ राशियों को जबरदस्त लाभ होगा।
Guru Gochar august 2024 : वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सभी ग्रह एक निश्चित अंतराल के बाद राशि और नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। जिसका शुभ-अशुभ प्रभाव मेष से लेकर मीन तक 12 राशियों पर भी होता है। दृक पंचांग के अनुसार,सुख-सौभाग्य, समृद्धि के दाता गुरु 20 अगस्त 2024 को रोहिणी नक्षत्र से निकलकर मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और अगले 3 माह तक यानी 28 नवंबर 2024 को दोपहर 01 बजकर 10 मिनट तक मृगशिरा नक्षत्र में ही रहेंगे। जिसका गहरा प्रभाव 12 राशियों पर भी होगा। ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार, गुरु का नक्षत्र परिवर्तन कुछ राशियों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगा। इस दौरान आपके बिगड़े हुए कार्य बनने लगेंगे। धन, सुख-संपदा में वृद्धि के योग बनेंगे। आइए जानते हैं गुरु का गोचर किन राशियों की चमकाएगा किस्मत?
वृषभ राशि :
गुरु का गोचर लाभकारी साबित होगा।
पारिवारिक जीवन में खुशियां आएंगी।
नौकरीपेशा वालों को उन्नति के कई मौके मिलेंगे।
सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
आमदनी के नए स्त्रोतों से धन लाभ होगा।
सिंह राशि :
गुरु के गोचर से करियर की बाधा दूर होगी।
नौकरी-कारोबार में तरक्की के योग बनेंगे।
लंबे समय से चली आ रही परेशानी खत्म होगी।
अविवाहितों को शादी-विवाह तय हो सकता है।
आय के अप्रत्याशित स्त्रोतों से धन लाभ होगा।
धनु राशि :
गुरु का गोचर धनु वालों की किस्मत चमकाएगा।
आने वाले 3 माह आपके लिए बेहद शुभ साबित होंगे।
धन, सुख-संपदा में वृद्धि के योग बनेंगे।
पैतृक संपत्ति से धन लाभ होगा।
पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।