Hindi Newsधर्म न्यूज़Is Sawan Monday fast can be observed on Rakshabandhan

रक्षाबंधन पर पड़ेगा सावन का अंतिम सोमवार, जानें क्या इस दिन व्रत रखना होगा सही?

  • इस बार भगवान शिव का प्रिय मास सावन में सोमवार 22 जुलाई से पवित्र माह की शुरुआत हुई और समापन 19 अगस्त सोमवार को ही होगा। महासंयोग यह भी कि सर्वना नक्षत्र से सावन का प्रारंभ और सर्वना नक्षत्र में ही मास का समापन भी है

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 Aug 2024 09:51 AM
हमें फॉलो करें

इस बार भगवान शिव का प्रिय मास सावन सोमवार 22 जुलाई से शुरू हुआ और समापन 19 अगस्त सोमवार को ही होगा। यह काफी शुभ फलदायक है। काफी सालों बाद इस बार सावन मास में पांच सोमवार है। सावन सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा-अर्चना का विशेष दिन माना जाता है। इस दिन भगवान की श्रद्धापूर्वक पूजा करने, शिवलिंग का दर्शन करने और सोमवार व्रत रखने से व्यक्ति के जीवन की हर बाधा दूर होती है। साथ ही घर में सुख-शांति और खुशहाली आती है। इस बार सावन का अंतिम सोमवार 19 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन पड़ रहा है। रक्षाबंधन के दिन पड़ने से बहुत लोगों के मन में ये सवाल है कि क्या इस दिन सोमवार का व्रत किया जा सकता है। आइए जानते हैं, क्या रक्षाबंधन के दिन सोमवार का व्रत करना उचित होगा-

किया जा सकता है व्रत-

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रक्षाबंधन के दिन सोमवार का व्रत किया जा सकता है। इस दिन व्रत का महत्व और अधिक बढ़ जाता है। इस दिन सोमवार का व्रत करें और भगवान शंकर से भाई-बहन की लंबी आयु की कामना करें।

सावन सोमवार का होता है विशेष महत्व- सावन सोमवार के दिन ही भगवान शिव ने श्रृष्टि की सुरक्षा के लिए समुद्र मंथन से निकले विष को पी लिया था। इसलिए सावन सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा-अर्चना का विशेष दिन माना जाता है। इस दिन महादेव को दूध, और जल अर्पित करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और व्यक्ति के जीवन में सुख-सौभाग्य और शांति आती है। सोमवार के दिन शिव मंदिर जरूर जाना चाहिए और शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए और अगर संभव ना हो तो शिवालय के दर्शन जरूर करें। ऐसा करने मात्र से भक्तों के सभी संकट दूर होते हैं।

ऐप पर पढ़ें