ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News धर्मअपना काम पूरी ईमानदारी से करें और किसी को अपने से छोटा न समझे

अपना काम पूरी ईमानदारी से करें और किसी को अपने से छोटा न समझे

उन दिनों में जब एक संडे आइसक्रीम सस्ती हुआ करती थी। एक 10 साल का लड़का एक होटल की कॉफी की दुकान में गया और एक टेबल पर बैठ गया। एक वेट्रेस ने उसके सामने एक गिलास पानी रखा। उस बच्चे ने पूछा "एक...

अपना काम पूरी ईमानदारी से करें और किसी को अपने से छोटा न समझे
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 11 Apr 2017 04:53 PM
ऐप पर पढ़ें

उन दिनों में जब एक संडे आइसक्रीम सस्ती हुआ करती थी। एक 10 साल का लड़का एक होटल की कॉफी की दुकान में गया और एक टेबल पर बैठ गया। एक वेट्रेस ने उसके सामने एक गिलास पानी रखा।

उस बच्चे ने पूछा "एक आइसक्रीम संडे कितने की है?"

वेट्रेस ने उत्तर दिया, "50 सेंट्स"

छोटे लड़के ने अपनी जेब में हाथ डाला और सिक्के गिन्ने लगा।

फिर उसने पूछा, "सादा आइस्क्रीम का एक कोन कितने का है?" कुछ लोग टेबल के लिए इंतजार कर रहे थे तो वेट्रेस थोड़ा जल्दी में थी। 

"35 सेंट," उसने थोड़ा गुस्से में उत्तर दिया।

छोटे लड़के ने फिर सिक्कों को गिना और कहा मैं आइसक्रीम कोन खाऊंगा।

वेट्रेस आइसक्रीम ले आई और टेबल पर बिल रखकर चली गई। लड़के ने आइसक्रीम खाई और पैसे देकर चला गया।

जब वेट्रेस वापस आई तो उसने देखा कि बिल के साथ 15 सेंट रखे है- उसका टिप।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें