Hindi Newsधर्म न्यूज़Horoscope Venus Transit in Virgo After Raksha bandhan will make these 3 zodiac signs rich from 25 August

शुक्र का नीच राशि कन्या में गोचर, 25 अगस्त से इन 3 राशियों को करेगा मालामाल

  • Venus Transit horoscope: रक्षा बंधन के बाद शुक्र अपनी नीच राशि कन्या में प्रवेश करेंगे। इस साल रक्षा बंधन 19 अगस्त को है, जबकि शुक्र का गोचर 25 अगस्त को होना है।

शुक्र का नीच राशि कन्या में गोचर, 25 अगस्त से इन 3 राशियों को करेगा मालामाल
Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 01:51 AM
share Share

Shukra Gochar in Virgo Rashifal: धन-दौलत के कारक शुक्र समय-समय पर अपनी राशि बदलते रहते हैं। ज्योतिष के अनुसार, शुक्र मीन राशि में उच्च व कन्या राशि में नीच का होता है। अब करीब एक साल बाद शुक्र का नीच राशि कन्या में गोचर होने जा रहा है। शुक्र कन्या राशि में 25 अगस्त 2024, रविवार को सुबह 01 बजकर 24 मिनट पर गोचर करेंगे। इसके बाद शुक्र का तुला गोचर 18 सितंबर को होगा। शुक्र के कन्या गोचर का प्रभाव मानव जीवन के साथ साथ देश-दुनिया पर भी पड़ेगा। जानें शुक्र गोचर से किन राशियों को बदलेगी तकदीर और करियर में सफलता व धन लाभ के संकेत-

1. वृषभ राशि- शुक्र वृषभ राशि के पंचम भाव में प्रवेश करेंगे, जिससे आपको इस अवधि में किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है। ऑफिस में सीनियर्स का सहयोग व तारीफ मिल सकती है। शुक्र कृपा से आपकी लव लाइफ व आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। धन कमाने के अच्छे अवसर दरवाजे पर दस्तक देंगे।

2. सिंह राशि- सिंह राशि वालों के लिए शुक्र का कन्या गोचर लाभकारी रहने वाला है। शुक्र आपकी राशि के धन व वाणी में गोचर करेगा, जिसके प्रभाव से आपको लाइफ पार्टनर मिल सकता है। आपके व्यक्तित्व से लोग प्रभावित होंगे। नई नौकरी की तलाश करने वालों का इंतजार खत्म होगा। व्यापारियों के लिए यह समय मुनाफे भरा रहेगा। आय के नए मार्ग खुलेंगे और पुराने से भी पैसे आएंगे। आप आर्थिक रूप से पहले से अच्छी स्थिति में होंगे।

3. मकर राशि- मकर राशि वालों के लिए शुक्र का कन्या गोचर लाभकारी रहेगा। शुक्र आपकी राशि के नवम भाव में रहेंगे, जिससे आपको भाग्य का साथ मिलेगा। इस अवधि में किस्मत चमकने से आपके धन-धान्य में वृद्धि हो सकती है। विदेश जाने का सपना पूरा हो सकता है। कुछ लोगों की दिलचस्प व्यक्ति से मुलाकात संभव है। निवेश के लिए यह समय अनुकूल रहने वाला है।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें