Horoscope Surya gochar in mithun rashi Surya budh rajyog on 15 june rashifal zodiac alert मिथुन राशि में 15 जून से बनेंगे दो राजयोग, ये राशियां रहें अलर्ट, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Horoscope Surya gochar in mithun rashi Surya budh rajyog on 15 june rashifal zodiac alert

मिथुन राशि में 15 जून से बनेंगे दो राजयोग, ये राशियां रहें अलर्ट

मिथुन राशि में 15 जून से दो राजयोग बनेंगे, यह राजयोग कई राशियों के लिए अच्छा रहेगा। ऐसे में कई राशियों को यह अलर्ट रहेगा। आइए जानें इससे किन राशियों को सावधान रहने की जरूरत है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 June 2025 02:10 PM
share Share
Follow Us on
मिथुन राशि में 15 जून से बनेंगे दो राजयोग, ये राशियां रहें अलर्ट

मिथुन राशि में 15 जून से दो राजयोग बनेंगे, यह राजयोग कई राशियों के लिए अच्छा रहेगा। ऐसे में कई राशियों को यह अलर्ट करने वाला रहेगा। सूर्य 15 जून को मिथुन राशि में जाएंगे, बुध इस राशि में पहले से ही हैं। सूर्य, गुरु और बुध की युति मिथुन राशि में भद्र राजयोग और बुधादित्य राजयोग बनेगा। इन राजयोग से कई राशियों पर असर होगा। आपको बता दें कि गुरु का मिथुन राशि में मई में ही परिवर्तन हो गया था। आइए जानते हैं, कैसे यह योग कई राशियों के लिए अलार्म करने वाला होगा। यहां पढ़ें उन राशियों के बारे में जिन्हें इस समय में सावधान रहना चाहिए।

वृषभ राशि में 15 जून से सूर्य गोचर के मिथुन राशि में आने से रिश्तों पर खासकर पिता के साथ तालमेल थोड़ा खराब रहेगा। पैसों के मामले में आपको सोचसमझकर रहना होगा।कोई भी बड़ा फैसला लेते समय अच्छे से सोच लें या किसी की सलाह ले लें।

कर्क राशि के लिए आर्थिक स्थिति थोड़ी खराब होगी। पैसा आएगा, लेकिन आपकी उम्मीद से कम होगा। अगर आप निवेश करना चाहते हैं, तो आपको कहीं भी बिना सोचे पैसा नहीं लगाना है, सावधानी बरती है।

वृश्चिक राशि के लोगों को आग आदि से दूर रहना चाहिए। आपके गुस्से में वृद्धि हो सकती है। आपको मनचाहा रिजल्ट पाने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ेगी। धन के लेन देन में सावधानी बरतें।

ये भी पढ़ें:30 जून में मंगल सिंह राशि में, इनके खुलेंगे तरक्की के द्वार

मकर राशि वालों के लिए थोड़ा विपरीत स्थिति है। पैसों के मामले में कुछ दिन आपके लिए अच्छे नहीं रहेंगे, इसलिए उतार चढ़ाव के दौरान निराश ना हों, अलर्ट होकर काम करें।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!