Hindi Newsधर्म न्यूज़Horoscope Solar eclipse 2 october annular Surya Grahan 4 zodiac effect according to astrologer

Horoscope Surya Grahan today: कन्या राशि और हस्त नक्षत्र में सूर्यग्रहण, ज्योतिर्विद ने बताया कौन सी राशियां पाएंगी लाभ

Surya Grahan 4 zodiac effect :यह सूर्य ग्रहण कन्या राशि और हस्त नक्षत्र में लगने जा रहा है इस कारण से जिन लोगों का जन्म कन्या राशि और हस्त नक्षत्र में हुआ है वे लोग विशेष तौर पर सावधान रहें । जानिए आज के ग्रहण का राशियों पर प्रभाव

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, ज्योतिर्विद दिवाकर त्रिपाठीWed, 2 Oct 2024 12:58 AM
share Share

 Surya grahan Kab lageha Solar eclipse horoscope: 2 अक्टूबर दिन बुधवार को वर्ष 2024 का अंतिम सूर्य ग्रहण लगेगा। यह सूर्य ग्रहण इस वर्ष का दूसरा सूर्य ग्रहण है। इस सूर्य ग्रहण का स्वरूप वलयकार होगा अर्थात रिंग ऑफ फायर के रूप में होगा। भारतीय मानक समय के अनुसार यह सूर्य ग्रहण रात में 9:13 से लेकर के भर में 3:17 तक रहेगा । अर्थात दो और तीन अक्टूबर की रात में यह सूर्य ग्रहण लगेगा। इस वर्ष जिस रात में सूर्य ग्रहण लगेगा उसी के दिन में सर्व पितृ अमावस्या भी है।

इन राशियों के लिए भारत में दृश्य नहीं होने के कारण धार्मिक दृष्टिकोण से किसी भी प्रकार का प्रतिबंध लागू नहीं होगा । परंतु ग्रहीय संयोग के दृष्टिकोण से इसका व्यापक प्रभाव पड़ेगा । यह सूर्य ग्रहण कन्या राशि और हस्त नक्षत्र में लगने जा रहा है इस कारण से जिन लोगों का जन्म कन्या राशि और हस्त नक्षत्र में हुआ है वे लोग विशेष तौर पर सावधान रहें । इस राशि के लोगों पर ग्रहण का बहुत प्रभाव पड़ेगा। अतः सभी राशि व लग्न के जातकों पर इस ग्रहण का सकारात्मक एवं नकारात्मक प्रभाव व्यापक रूप से दिखाई देगा। जहां इस ग्रहण का मेष, वृष, कर्क, वृश्चिक, राशि वालों पर सकारात्मक प्रभाव दिखाई देगा । वहीं कुछ राशियों को थोड़े समय संभलकर रहने की जरूरत है।  ग्रहण के लिए जरूरी चीजों का दान भी करना चाहिए। बाकी की राशियों पर ग्रहण का कोई मिलाजुला असर रहेगा।

यह ग्रहण मेष राशि वालों के लिए बहुत खास है। इस राशि के लोगों को बहुत लाभ होगा। फाइनेंशियली  लाभ भी हो सकता है। इसलिए काफी समय से जो इनकम कम हो रही थी और खर्चे बढ़ रहे थे, उनमें आपको बैलेंस मिलेगा।

वृश्चिक राशि के जातक आय के नए स्रोत खोज सकते हैं। छोटे निवेश से पर्याप्त मुनाफ़ा हो सकता है और कार्यकुशलता बढ़ेगी, जिससे सफलता प्राप्त करना आसान हो जाएगा। कानूनी मामलों में आपको अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं और प्रतिद्वंद्वियों पर नियंत्रण बना रहेगा। विवाहित जोड़ों को परिवार में आने वाले किसी सदस्य के बारे में खुशखबरी मिल सकती है।

वृश्चिक राशि के लोगों की लाइफ में पैसों को लेकर अच्छी खबर हैं। आर्थिक स्थिति अच्छी होती हुई दिख रही है। इसलिए आपको लाभ होने के संयोग दिख रहे हैं। वैवाहिक जीवन भी अच्छा रहेगा। कोई कोर्ट का केस है तो आपको लाभ हो सकता है।

वृषभ राशि वालों के लिए भटकाव की स्थिति है, जिससे काम में मन नहीं लगेगा। लेकिन स्थिति स्थाई रहेगी और अपने आप चीजें सुधर जाएंगी। भ‌विष्य के लिए लक्ष्य बनाएं और आप उन्हें पा भी लेंगे। लाइफ पार्टनर के साथ भी बहस न करें।

कहां दिखेगा ग्रहण
 सूर्य ग्रहण भारत में दृश्य मान नहीं होगा बल्कि यह दक्षिण अमेरिका, उत्तरी अमेरिका के कुछ भागों, अटलांटिक महासागर, प्रशांत महासागर, न्यूजीलैंड, पेरू, फिजी तथा अर्जेंटीना आदि के क्षेत्र में दिखाई देगा।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें