Hindi Newsधर्म न्यूज़Horoscope Shani Surya Samsaptak Yog Rashifal These Zodiac signs will get happiness with in one month

शनि-सूर्य मिलकर इन 3 राशियों की लाइफ में खूब करेंगे हलचल, बदलेगा पूरा हिसाब-किताब

  • Surya Shani Samsaptak Yog Horoscope: सूर्य अगस्त में अपनी स्वराशि सिंह में गोचर करेंगे। सूर्य के गोचर से शनि के साथ ऐसी स्थिति बनेगी कि समसप्तक योग का निर्माण होगा। जानें शनि-सूर्य किन राशियों का करेंगे कल्याण-

Saumya Tiwari नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम   Thu, 1 Aug 2024 08:55 AM
हमें फॉलो करें

Surya Shani Rashifal: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में शनि को सबसे धीमी गति का ग्रह माना गया है। शनि इस समय अपनी मूलत्रिकोण राशि कुंभ में गोचर कर रहे हैं। अगस्त में कई ग्रहों का गोचर होगा, जिसमें सूर्य भी शामिल हैं। सूर्य 16 अगस्त को अपनी स्वराशि सिंह में प्रवेश करेंगे और 16 सितंबर तक इसी राशि में रहेंगे। शनि व कुंभ दोनों ही अपनी राशि में सातवें भाव में रहेंगे और एक-दूसरे पर दृष्टि डालेंगे। सूर्य व शनि की यह स्थिति समसप्तक योग का निर्माण करेगी। सूर्य व शनि के प्रभाव से बनने वाला समसप्तक योग तीन राशियों के लिए अत्यंत शुभ रहने वाला है। जानें इन राशियों के बारे में-

वृषभ राशि- वृषभ राशि के जातकों का सूर्य-शनि मिलकर कल्याण करेंगे। इस अवधि में आपकी आय में वृद्धि होने के साथ पदोन्नति मिलने की संभावना है। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। व्यापारियों के लिए यह अवधि मुनाफे वाली रहने वाली है। मान-सम्मान में वृद्धि होगी।

मकर राशि- मकर राशि वालों के लिए सूर्य-शनि शुभ परिणाम लेकर आएंगे। ये दोनों ग्रह मिलकर आपका बैंक-बैलेंस बढ़ाएंगे। धन लाभ के योग बन रहे हैं। नौकरी पेशा करने वाले जातकों को तरक्की मिल सकती है। आपके स्वभाव व व्यक्तित्व से लोग प्रभावित होंगे।

कुंभ राशि- शनि कुंभ राशि में ही गोचर कर रहे हैं। सूर्य व शनि से बनने वाला समसप्तक योग आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं रहेगा। इस अवधि में आपका धन-धान्य बढ़ेगा। रोजगार की तलाश करने वाले जातकों को खुशखबरी मिल सकती है। वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा।

कुंभ व मकर राशि के स्वामी हैं शनि- शनिदेव मकर व कुंभ राशि के स्वामी हैं। कहते हैं कि इन दो राशि वालों को शनिदेव कम ही परेशान करते हैं। शनि की साढ़ेसाती व ढैय्या के दौरान शनिदेव कुंभ व मकर राशि वालों को अन्य राशियों की तुलना में कम अशुभ फल प्रदान करते हैं।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ऐप पर पढ़ें