Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़Horoscope Shani Surya and Rahu Sun Saturn and Rahu rashifal together will increase the tension of these 4 zodiac signs

अगस्त भर इन 4 राशियों का छिन जाएगा सुख-चैन, सूर्य, शनि व राहु बनेंगे कारण

  • Shani, Rahu and Surya Rashifal: अगस्त में शनि व राहु सूर्य के साथ मिलकर अशुभ योग का निर्माण कर रहे हैं। यह योग कुछ राशि वालों के जीवन में उथल-पुथल मचा सकता है। जानें अगस्त में किन राशियों के लोग रहें सतर्क-

Saumya Tiwari नई दिल्ली, लाइव हिन्दु‍स्तान टीमMon, 5 Aug 2024 06:14 PM
share Share

Shani, Rahu and Surya Rashifal: ज्योतिषीय दृष्टि से अगस्त 2024 का महीना बेहद खास रहने वाला है। इस महीने मंगल, बुध व सूर्य समेत कई ग्रह राशि परिवर्तन करेंगे। 16 अगस्त को सूर्य अपनी स्वराशि सिंह में प्रवेश करेंगे। 22 अगस्त को वक्री बुध कर्क राशि में गोचर करेंगे। 28 अगस्त को बुध मार्गी हो जाएंगे। इसके बाद 28 अगस्त को शुक्र कन्या राशि में प्रवेश करेंगे। अगस्त में ही सूर्य, राहु और शनि की स्थिति में परिवर्तन एक अशुभ योग भी बनेगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य व शनि से समसप्तक योग का निर्माण होगा। इसके अलावा सूर्य व राहु पडाष्टक योग बनाएंगे। ग्रहों की स्थिति से यह महीना चार राशि वालों के लिए काफी परेशानियों से भरा रहने वाला है। जानें शनि, राहु व सूर्य मिलकर किन राशियों की बढ़ाएंगे टेंशन-

मेष राशि- अगस्त 2024 का महीना मेष राशि के जातकों के लिए कष्टकारी साबित होगा। सूर्य पांचवें घर में और मंगल तीसरे भाव में मौजूद रहेंगे। अगस्त में आपको किसी भी तरह के रिस्क से बचना चाहिए। सेहत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। सरकारी नौकरी वाले जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। थिक मामलों से जुड़े फैसले लेते समय सोच-विचार कर लें। जो लोग पैसा निवेश करना चाह रहे हैं वह फिलहाल के लिए टाल दें, वरना नुकसान हो सकता है।

कन्या राशि- अगस्त में सूर्य कन्या राशि 12वें भाव विराजमान रहेंगे। इस महीने आपको किसी भी कार्य में बहुत सोच-समझकर आगे बढ़ने की जरूरत है। आपके खर्चों में वृद्धि होगी। सेहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें। धन खर्च करने की जरूरत पड़ सकती है। नींद संबंधी परेशानी से जूझ सकते हैं। यात्रा के योग बन रहे हैं, लेकिन लाभ की संभावना कम है।

मकर राशि- मकर राशि वालों के लिए अगस्त का महीना बहुत फलदायी नहीं रहेगा। सूर्य आपकी राशि के 8वें भाव में गोचर कर रहे हैं। इस दौरान सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को अपने पेशेवर जीवन में काफी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही उनका काम बनने से पहले ही बिगड़ सकता है। धन संबंधी मामलों में बहुत सतर्कता बरतने की जरूरत है। नौकरीपेशा करने वाले लोगों को अपना काम सोच-समझकर आगे बढ़ाने की जरूरत है। इस महीने शत्रु आप पर हावी हो सकते हैं।

मीन राशि- अगस्त में मीन राशि वालों के जीवन में मुश्किलें आएंगी। मीन राशि के छठे भाव में सूर्य देव की उपस्थिति के कारण लोगों की आर्थिक स्थिति पर काफी असर पड़ेगा। इससे आपको स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। करियर क्षेत्र में आपको कई परेशानियों से निराशा का अनुभव हो सकता है। अगर आप किसी कोर्ट केस में फंसे हैं तो परिणाम आपके विपरीत आ सकते हैं।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें