Hindi Newsधर्म न्यूज़Horoscope shani nakshtra parivartan in Rahu shatabhisha nakshtra zodiac wise predictions

नवरात्र में शनि जा रहे राहु के नक्षत्र में, आपके लिए कैसा रहेगा?, ज्योतिर्विद से जानें

shani nakshtra parivartan: शनि का नक्षत्र परिवर्तन नवरात्र के पहले दिन राहु के नक्षत्र में हो रहा है। ऐसे में शनि का यह परिवर्तन आपके लिए कैसा रहेगा, ज्योतिर्विद से जानें

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 06:16 AM
share Share

 शनि का नक्षत्र परिवर्तन अक्टूबर में हो रहा है। अक्टूबर में शनि सूर्य ग्रहण के एक दिन राहु के नक्षत्र में गोचर करेंगे। यह दिन सूर्य ग्रहण के एक दिन बाद का है और नवरात्रि का पहला दिन है। इस दिन कलश स्थापना की जाएगी। ऐसे में समय में शनि राहु के नक्षत्र  शतभिषा में जा रहे हैं।  शनि अक्टूबर 3, 2024, बृहस्पतिवार को 12:10 बजे राहु के नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं। इससे पहले शनि अभी गुरु के नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद में हैं।राशि की बात की जाए तो शनि अभी कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं। शनि अगले साल यानी 2025 तक कुंभ राशि में ही रहेंगे।  यहां जानें कि शनि के राहु के नक्षत्र में जाने से कौन सी राशियां पर कैसा प्रभाव होगा । 

ज्योतिर्विद पंडित दिवाकर त्रिपाठी के अनुसार राहु के नक्षत्र शतभिषा में शनि के प्रवेश करने से शनि के नकारात्मक प्रभाव में वृद्धि होगी। इस कारण से सभी राशियों पर इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिलेगा। जिन राशियों के लिए मूल कुंडली के अनुसार नकारात्मक प्रभाव में शनि होंगे उनके लिए नकारात्मकता में वृद्धि हो जाएगी । उन्होंने बताया कि इसके साथ ही साथ यदि राहु भी जन्म कुंडली में किसी भी प्रकार से नकारात्मक प्रभाव में है तो शनि का नकारात्मक प्रभाव ज्यादा देखने को मिलेगा। इसके लिए शनि से संबंधित उपाय कर लेना सकारात्मक होगा। शनि के शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश करने से मेष राशि मिथुन सिंह कन्या तुला मकर कुंभ राशियों को विशेष लाभ होगा । परंतु मूल कुंडली में शनि की स्थिति के अनुसार ही परिणाम प्राप्त होंगे।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें