Hindi Newsधर्म न्यूज़Horoscope Shani nakshtra pada gochar which zodiac got dhanlabh prediction
शनि का नक्षत्र का पद परिवर्तन, जानें किन राशियों के लिए बन रहे लाभ के योग

शनि का नक्षत्र का पद परिवर्तन, जानें किन राशियों के लिए बन रहे लाभ के योग

संक्षेप: Horoscope Shani nakshtra:शनि का नक्षत्र पद परिवर्तन आज 18 अगस्त को हो रहा है। इससे कई राशियों के लिए लाभ के योग बन रहे हैं। इसका प्रभाव शनि साढ़ेसाती की राशियों के लिए थोड़ा परेशानी वाला हो सकता है, लेकिन नीचे बताई गई राशियों के लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं। 

Mon, 18 Aug 2025 08:16 AMAnuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

शनि का नक्षत्र पद परिवर्तन आज 18 अगस्त को हो रहा है। इससे कई राशियों के लिए लाभ के योग बन रहे हैं।आपको बता दें कि शनि का नक्षत्र परिवर्तन खास है। दरअसल शनि उत्तराभाद्रपद जो गुरु का नक्षत्र है, उनसमें पहले ही आ चुके हैं, लेकिन अब ये इसके पद 4 में प्रवेश कर रहे हैं। गुरु का नक्षत्र होने के कारण इस कईराशियों के लिए बुद्धि, आर्थिक तौर पर स्थायित्व लाएगा। वहीं शनि के मीन राशि में होने से आपपके लिए स्मार्ट प्लानिंग आपको लाभ देगी। इसका प्रभाव शनि साढ़ेसाती की राशियों के लिए थोड़ा परेशानी वाला हो सकता है, लेकिन नीचे बताई गई राशियों के लिए धन लाभ के योग बन रहे हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इस नक्षत्र परिवर्तन से वृषभ राशि वालों को लाभ होगा। उनके इनकम के साधन बढ़ेंगे। आपको आर्थिक तौर पर तरक्की होगी। आपका पिछला निवेश आपको लाभ देगा। आपके पहले की गई कोशिशें आपको लाभ देंगी।

कर्क राशि वालों को करियर और पढ़ाई में लाभ होगा। लंबे समय के लिए पैसा कमाने के मौके आएंगे। यात्रा के जरिए आपको आर्थिक लाभ हो सकता है। इस राशि वालों को शनि की कृपा मिलेगी।

ये भी पढ़ें:शनि साढ़ेसाती वाली राशियों पर 18 अगस्त को शनि के नक्षत्र गोचर से क्या होगा असर

तुला राशि वालों के लिए शनि आपको निवेश के जरिए लाभ कराएंगे। बिजनेसमैन को बिजनेस में प्रॉफिट होगा।

वृश्चिक राशि वालों के लिए पारिवारिक लाइफ में आर्थिक लाभ होने के संकेत मिल रहे हैं। आपको निवेश और रिअल एस्टेट से लाभ होगा। इस राशि वालों को शनि अपने स्किल्स में कुछ नया ऐड करके और अनुशासन के जरिए लाभ होगा।

मकर राशि वालों के लिए साइड के वैंचर से लाभ होगा। अपने साथ काम करने वालों से अच्छे संबंध बवेंगे।

मिथुन राशि वालों को जॉब में पहचान मिलेगी। आपको आपके काम के लिए इज्जत और प्रोफेशनली आप अच्छी तरह से स्टेबल हो पाएंगे।

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

Anuradha Pandey

लेखक के बारे में

Anuradha Pandey
अनुराधा पांडे लाइव हिन्दुस्तान में एस्ट्रोलॉजी और करियर सेक्शन लीड कर रही हैं। इन्हें पत्रकारिता जगत में करीब डेढ़ दशक का अनुभव है। ज्योतिष और धर्म-अध्यात्म से जुड़े विषयों पर पिछले 10 सालों से लिख रही हैं। इन्होंने हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा भारतीय जनसंचार संस्थान, दिल्ली और ग्रैजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से किया है। लाइव हिन्दुस्तान में करियर का लंबा हिस्सा बीता और काम करते-करते 9 साल हो गए हैं। एस्ट्रोलॉजी और करियर से जुड़ी खबरों के अलावा हेल्थ पर लिखने शौक है। इससे पहले तीन साल तक आज तक वेबसाइट में एजुकेशन सेक्शन में भी काम किया है। और पढ़ें
जानें धर्म न्यूज़ ,Choti Diwali Wishes , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!