Hindi Newsधर्म न्यूज़horoscope loins gate portal and shani connection to number 888 on 8 August 2024 Saturn will bless these zodiac signs

आज 8 अगस्त को जादुई नंबर 888 का दुर्लभ संयोग, इन 3 राशियों पर रहेगी शनिदेव की असीम कृपा

  • Lions gate portal, angel numbers 888 connection: 8 अगस्त का दिन ज्योतिष व अंक शास्त्र दोनों के लिहाज से ही बहुत खास रहने वाला है। इस दिन का संबंध शनिदेव से भी है। जानें 8 अगस्त का क्यों है खास-

Saumya Tiwari नई दिल्ली, लाइव हिन्दु‍स्तान टीमThu, 8 Aug 2024 10:09 AM
हमें फॉलो करें

Lion’s Gate Portal 2024: 8 अगस्त 2024, गुरुवार का दिन बहुत खास है। इस दिन 8 अगस्त 2024 यानी 888 का संयोग बन रहा है, जो कुछ राशियों के किस्मत पलट सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 8 अगस्त के दिन बनने वाले खास योग से कुछ राशियों के मन की इच्छा पूरी हो सकती है। जानें 8 अगस्त का दिन क्यों है खास और किन राशियों पर होगी शनि कृपा-

8 अगस्त 2024 का दिन क्यों है खास- 8 अगस्त 2024 को ज्योतिष शास्त्र के साथ ही अंक ज्योतिष में भी काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 8 अगस्त को अनंत दिवस भी मनाया जाएगा। इस दिन 888 का अलाइनमेंट बन रहा है। इसे लायन गेट पोर्टल के नाम से भी जानते हैं। 08 अगस्त साल का आठवां दिन और आठवां महीना हैं और अगर 2024 को जोड़ा जाए तो 8 अंक बन रहा है। ऐसे में इस दिन को ज्योतिष से जोड़कर देखा जा रहा है। अंक ज्योतिष में 888 को एक एंजल नंबर माना गया है। इस एक भाग्यशाली अंक है।

अंक 8 के स्वामी हैं शनिदेव- अंक ज्योतिष में मूलांक 8 के स्वामी शनि ग्रह माने गए हैं। कहते हैं कि मूलांक 8 के अंतर्गत जन्मे लोगों पर जन्म से ही शनिदेव का प्रभाव रहता है। कहते हैं कि इन जातकों को जीवन में अपार सफलता व धन की प्राप्ति होती है।

इन 3 राशियों पर रहेगी शनि कृपा- शनि मकर व कुंभ राशि के स्वामी हैं और तुला राशि में इन्हें उच्च का माना गया है। शनि का मकर व कुंभ राशि पर आधिपत्य व तुला राशि में उच्च के होने के कारण इन जातकों को शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी। शनि के प्रभाव से इन राशि वालों को जीवन में सफलता व धन लाभ होगा। वर्तमान में मकर व कुंभ राशि वालों पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव है। ऐसे में 8 अगस्त को शनि संबंधित कुछ उपायों को करने से ये दोनों राशियां शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त कर सकती हैं।

जानें लॉयन गेट पोर्टल के बारे में- अगस्त का महीना हर साल एक ज्योतिषीय घटना लेकर आता है जिसे लायन गेट पोर्टल के नाम से जाना जाता है। लायन गेट पोर्टल तब होता है जब पृथ्वी, सिरीयस और ओरियन तारामंडल एक ही सीध में संरेखित होते हैं। इस खगोलीय घटना से एक पॉवरफुल एनर्जी का पोर्टल बनता है, जिसके स्वामी सूर्य माने गए हैं।

शनि उपाय- शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए सुबह 08 बजकर 08 मिनट पर या शाम के समय शनि चालीसा का पाठ करें। शनि देव से संबंधित वस्तुएं जैसे लोहा, तेल व काले वस्त्र आदि का दान करना लाभकारी रहेगा। हनुमान चालीसा व शिव चालीसा का पाठ करने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ऐप पर पढ़ें