Hindi Newsधर्म न्यूज़रोचकTehris famous chariot deity fair averted from Corona crisis

कोरोना संकट से टला टिहरी का प्रसिद्ध रथी देवता मेला

उत्तराखंड के टिहरी जिले की जुवा क्षेत्र में हर साल लगने वाला'श्रीदेव धनसिंह रथी देवता'मेला कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के मद्देनज़र स्थगित किया गया है। 'श्री रथी...

Anuradha Pandey एजेंसी, न्यू टिहरीSat, 18 April 2020 05:11 AM
share Share

उत्तराखंड के टिहरी जिले की जुवा क्षेत्र में हर साल लगने वाला'श्रीदेव धनसिंह रथी देवता'मेला कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के मद्देनज़र स्थगित किया गया है। 'श्री रथी देवता मंदिर सेवा समिति'ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि यह मेला हर साल की भांति इस बार रविवार 19 अप्रैल को आयोजित होना था। उत्तराखण्ड सरकार ने लॉकडाउन के कारण सभी तरह के धार्मिक आयोजनों पर रोक लगा रखी है जिसे देखते हुए मंदिर समिति ने इस मेले का आयोजन स्थगित करने का फैसला लिया है।

समिति के अध्यक्ष आषाढ़ सिंह अधिकारी और समन्वयक विक्रम सिंह अधिकारी ने बताया कि रविवार तिथि सात गते बैसाख को सुबह सात बजे पुरोहित मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे जिसका श्रद्धालुओं के लिए श्री रथी देवता समिति के फेसबुक पेज और यू ट्यूब से सीधा प्रसारण किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें