Hariyali Teej 2024 Wishes : हरियाली तीज पर सखियों को भेजें ये 10 बेस्ट शुभकामनाएं
- Hariyali Teej Wishes: हरियाली तीज के मौके पर आप भी अपनी सखियों, परिजनों और करीबी दोस्तों को विशेष शुभ संदेशों के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं। आइए जानते हैं हरियाली तीज के शुभ संदेश...
Hariyali Teej 2024: कल यानी 7 अगस्त 2024 को हरियाली जीत मनाई जाएगी। सावन के महीने में सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य के लिए हरियाली तीज का निर्जला व्रत रखती हैं। इस दिन शादीशुदा महिलाएं हरे रंग के कपड़ों के साथ सोलह श्रृंगार करती हैं और अपनी सखियों के साथ मिलकर झूला झूलती हैं। हरियाली तीज का व्रत महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। मान्यता है कि इससे वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है। इस खास मौके पर आप भी अपनी परिजनों, रिश्तेदारों और सखियों को खास संदेशों के जरिए हरियाली तीज की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। यहा पढ़ें हरियाली तीज की लेटेस्ट विशेज लिस्ट..
1.आज तीज का त्योहार,
सखियों हो जाओ तैयार
मेहंदी हाथों में रचा के,
कर लो सोलह श्रृंगार
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!
2.देवी पार्वती और भगवान शिव
आपके जीवन को प्रेम,
शांति,समृद्धि,खुशी,अच्छे स्वास्थ्य
और धन-दौलत से भर दें
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई!
3.शंकर भगवान की बरसेगी कृपा
मिलेगा मां पार्वती का आशीर्वाद
आओ सखियों मनाएं सब मिलकर
हरियाली तीज का त्योहार.
Happy Hariyali Teej 2024
4.पेड़ों पर झूले
सावन की फुहार
मुबारक हो आपको
हरियाली तीज का त्योहार
हरियाली तीज की बधाई
5.बारिश की बूंदे इस सावन में
फैलाएं चारों ओर हरियाली
ये हरियाली का त्यौहार ले जाए
हर कर आपकी सब परेशानी !
हैप्पी हरियाली तीज 2024
6.फूल खिले हैं बागों में
बारिश की है फुहार
दिल से आप सबको मुबारक
यह प्यारा तीज का त्यौहार !
Happy Hariyali Teej !
7.मेहंदी से सजे हुए हाथ
खनकती चुड़ियों और घेवर के मिठास
हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
आया हरियाली तीज का त्योहार
हर पेड़ पर लगे हैं झूले
ढेर सारी गुझियों की बहार
दिलो में सबके प्यार है.
हैप्पी हरियाली तीज 2024
8.हल्की-हल्की फुहार है,
ये सावन की बहार है,
संग पिया के झूले आओ
आज हरियाली तीज का त्योहार है।
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!
9.तीज है उमंग का त्योहार,
फूल खिले हैं बागों में,
बारिश की है फुहार,
दिल से आपको हो मुबारक,
प्यारा ये तीज का त्योहार
Happy Hariyali Teej 2024
10.आया रे आया हरियाली तीज का त्योहार,
संग लाया अपने खुशियां और ढेर सारा प्यार
हरियाली तीज की हार्दिक बधाई
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।