ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Astrology Highlightskeep these things in mind while keeping shivling

घर में स्थापित है शिवलिंग तो ध्यान रखे ये बातें

...

लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 06 Apr 2017 05:50 PM

सोमवार को भगवान शिव की आराधना का दिन माना जाता है। शिव के क्रोध से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। शिव की पूजा के लिए आपके घर में शिवलिंग रखा है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

घर में स्थापित है शिवलिंग तो ध्यान रखे ये बातें1 / 2

घर में स्थापित है शिवलिंग तो ध्यान रखे ये बातें

1. शिवलिंग को कभी भी ऐसे स्थान पर न रखें जहां आप पूजा न करते हों। अगर आप शिव लिंग की पूरी विधि विधान से पूजा नहीं कर पाते है तो इसे घर में नहीं रखें।

2. शिवलिंग पर कभी भी हल्दी का प्रयोग नहीं करना चाहिए। हल्दी स्त्रियां अपने रूप को निखारने के लिए करती है। इसलिए इसे शिवलिंग पर न चढ़ाए।

3.शिवलिंग अगर घर पर रखा हो तो ध्यान रखें कि इसके उपर हमेशा जलधारा बहती रहे।

4.शिवलिंग घर पर रखा हो तो ध्यान रखें कि इसके करीब गौरी या गणेश की मूर्ति हो। शिवलिंग को कभी भी अकेला न रखें।

पढ़े और भी खबरें यहां

घर में स्थापित है शिवलिंग तो ध्यान रखे ये बातें2 / 2

घर में स्थापित है शिवलिंग तो ध्यान रखे ये बातें