Hartalika Teej Wishes: इन टॉप 20 शायरी, मैसेज, कोट्स और शुभकामनाओं से दें हरतालिका तीज की बधाई
- Hartalika Teej Wishes in Hindi : इस साल हरतालिका तीज शुक्रवार, 6 सितंबर 2024 के दिन मनायी जाएगी। पति व पत्नी इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए एक-दूसरे को जरूर भेजें ये प्यार भरी तीज की शुभकामनाएं-
Hartalika Teej Wishes: भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि के दिन हरतालिका तीज का पावन त्योहार मनाया जाता है। यह निर्जला व्रत महिलाएं सुयोग वर पाने व अखंड सौभाग्य की कामना के लिए करती हैं। इस दिन मां पार्वती व शिव जी का पूजन किया जाता है। इसलिए हरतालिका तीज के दिन इन प्यार भरे संदेशों के जरिए त्योहार को बनाएं खास-
हरतालिका तीज की शुभकामनाएं
हरी-हरी चूड़ी,
माथे का सिंदूर,
भादो का महीना और तीज का त्योहार,
जिसमें झलकता है पति-पत्नी का प्यार
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
अनोखा भी है,
मधुर भी है,
तकरार भी है तो प्रेम भी है,
एक दूसरे का साथ भी है,
पति-पत्नी का यह प्यारा रिश्ता है
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!
पत्नी, तू है मेरी चांदनी,
मेरी आंखों की रोशनी।
तेरे बिना जिंदगी अधूरी है।
हरतालिका तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं!
“हरतालिका तीज सिर्फ एक त्योहार ही नहीं है;
यह प्रेम का प्रतीक ,
साझा किए गए कर्तव्य और
प्रेम के धागों से बुने गए रिश्ते का प्रतीक है।”
हरतालिका तीज की ढेर सारी बधाईयां
हरतालिका तीजका त्योहार है
हर ओर खुशियों की बौछार है,
बंधा एक रिश्ते में
पति-पत्नी का अटूट प्यार है।
हरतालिका तीज की हार्दिक शुभकामनाएं
हरतालिका तीजके इस पवित्र त्योहार पर
प्रभु आपकी जोड़ी को हमेशा मजबूत बनाए रखें
पति-पत्नी का रिश्ता हमेशा प्यार और सम्मान से भरा रहे।
हरतालिका तीज की ढेर सारी बधाईयां
“घर के झगड़ों से लेकर आज परिवार की जिम्मेदारी तक,
हमारा सफरएक रोलर कोस्टर की तरहहै,
और मैं इसे कभी भूल नहीं सकती।
हैप्पी हरतालिका तीज!
ये तीज आपकी लाइफ में खुशियों के रंग भर दे
पति-पत्नी का प्यार हमेशा बना रहे।
हरतालिका तीज2024 की ढेर सारी बधाईयां
“इस हरतालिका तीज पर,
मैं उस हर समय के लिए आपका शुक्रियादा करना चाहता हूं,
जब आपने तूफानों और धूप दोनों में मेरा साथ दिया।”
हरतालिका तीजकी ढेर सारी बधाईयां
पति और पत्नी के प्यार का बंधन
है इस संसारमें वरदान,
इसके जैसा दूजा न कोई बंधन
चाहे ढूंढ लो सारा जहान।
हैप्पी हरतालिका तीज!
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।