
Hariyali Teej Wishes: हरियाली तीज पर इन शुभकामनाओं, शायरी, मैसेज, कोट्स से दें तीज की बधाई
संक्षेप: Hariyali Teej Wishes in hindi: इस दिन सुबह-सुबह महिलाएं स्नान कर नए कपड़े, विशेष रूप से हरे रंग के कपड़े पहनती हैं, हाथों में मेहंदी रचाई जाती है। शाम को महिलाएं सुहाग के 16 शृंगारों में सज कर शिव-पार्वती की पूजा करती हैं।
Hariyali Teej Wishes: हरियाली तीज का त्योहार प्रेम, भक्ति और वैवाहिक सुख का प्रतीक है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, ये तीज भगवान शिव और देवी पार्वती के दिव्य मिलन का प्रतीक है। ऐसा माना जाता है कि पार्वती जी ने शिव जी का प्रेम और स्वीकृति पाने के लिए वर्षों तक घोर तपस्या और अटूट भक्ति की थी। इस दिन सुबह-सुबह महिलाएं स्नान कर नए कपड़े, विशेष रूप से हरे रंग के कपड़े पहनती हैं, हाथों में मेहंदी रचाई जाती है, पारंपरिक गीत गाए जाते हैं, और झूला झूलने की परंपरा निभाई जाती है। शाम को महिलाएं सुहाग के 16 शृंगारों में सज कर शिव-पार्वती की पूजा करती हैं।
हरियाली तीज पर इन शुभकामनाओं, शायरी, मैसेज, कोट्स से दें तीज की बधाई
शिव पार्वती की पूजा करके
करती हूं मैं
तुम्हारी सलामती की दुआ
तुम्हे लग जाये मेरी भी उमर
हर पल गम रहे तुझसे जुदा
हरियाली तीज की मंगल कामनाएं
हरियाली तीज का पावन व्रत
मैंने आपके लिये किया है क्योंकि
आपके ही प्रेम और सम्मान ने
जिंदगी को नया रंग दिया है
हरियाली तीज की मंगल कामनाएं
देखो हरियाली तीज आई है
खुशियां हजारों लाई है
हरियाली तीज की मंगल कामनाएं
हाथों में सतरंगी
चूड़ियां हैं सजाई
माथे पे भरी मांग सिंदूरी
सजी है वो दुल्हन सी प्यारी
हरियाली तीज की मंगल कामनाएं
मेहंदी मे दिखती है मुझे मेरे पिया की सूरत
चाँद संग चांदनी सी है मुझे भी उनकी जरुरत
हम दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
एक दूसरे से कभी न रूठें,
युहीं साथ रहकर जिंदगी बिताये,
हमारी खुशियाँ,
एक पल के लिए भी न छूटे
हरियाली तीज की मंगल कामनाएं
सुख-दुःख में हम-दोनों
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन जाएंगे
हरियाली तीज की मंगल कामनाएं
रखा है व्रत मैंने
बस एक ख्वाहिश के साथ
लंबी हो उम्र आपकी
हर जन्म में मिले आपका साथ
हरियाली तीज की मंगल कामनाएं
चांद की चमक के साथ,
सांसो की महक के साथ,
श्रद्धा की शाम लिए,
विश्वास की सौगात लिए,
पती की मंगल कामना लिए आया है यह खास दिन
हरियाली तीज की मंगल कामनाएं





