Hindi Newsधर्म न्यूज़Hariyali Teej 2024 on Shiva Yoga importance know lord shiva and mata Parvati pujan muhurat

आज हरियाली तीज पर शिव योग बढ़ा रहा दिन की महत्ता , जानें पूजन के बेस्ट मुहूर्त

  • Hariyali Teej Shiv Yog Muhurat: हरियाली तीज पर शिव योग बनने से इस दिन का महत्व और बढ़ रहा है। तीज का पर्व भगवान शंकर को समर्पित है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि शिव योग भी देवों के देव महादेव को समर्पित है। जानें हरियाली तीज पर शिव योग की महत्ता-

Saumya Tiwari नई दिल्ली, लाइव हिन्दु्स्तान टीमWed, 7 Aug 2024 01:34 AM
share Share

Hariyali Teej Importance: भगवान शिव व माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक हरियाली तीज 07 अगस्त 2024, बुधवार को है। इस दिन महिलाएं शिव-पार्वती की पूजा करती हैं और सुखद वैावाहिक जीवन के लिए कामना करती हैं। इस दिन हरे रंग का विशेष महत्व है। मान्यता है कि इस दिन हरी चूड़ी व हरे रंग के वस्त्र धारण करने से जीवन में खुशहाली आती है।

हरियाली तीज पर भेंट करते हैं सिंधारा- इस दिन विवाहित कन्या को उसके माता-पिता द्वारा व उसके ससुराल पक्ष के लिए सिंधारा भेजा जाता है। सिंधारा में मिठाई, घेवर, मेहंदी, चूड़िया या वस्त्र आदि वस्तुएं भेंट की जाती हैं। हरियाली तीज के दिन सिंधारा भेंट करने की प्रथा होने के कारण इस तीज को सिंधारा तीज कहा जाता है।

हरियाली तीज पर शिव योग का समय- हरियाली तीज के दिन शिव योग सुबह 11 बजकर 42 मिनट पर प्रारंभ होगा।

हरियाली तीज पर बन रहे ये शुभ मुहूर्त-

ब्रह्म मुहूर्त- 04:20 ए एम से 05:03 ए एम

प्रातः सन्ध्या-04:41 ए एम से 05:45 ए एम

विजय मुहूर्त- 02:39 पी एम से 03:33 पी एम

गोधूलि मुहूर्त- 07:06 पी एम से 07:28 पी एम

सायाह्न सन्ध्या- 07:06 पी एम से 08:10 पी एम

अमृत काल- 01:22 पी एम से 03:09 पी एम

निशिता मुहूर्त- 12:05 ए एम, अगस्त 08 से 12:47 ए एम

रवि योग- 08:30 पी एम से 05:46 ए एम, अगस्त 08

हरियाली तीज पर बन रहे ये अशुभ मुहूर्त-

राहुकाल- 12:26 पी एम से 02:06 पी एम

यमगण्ड- 07:25 ए एम से 09:05 ए एम

गुलिक काल- 10:46 ए एम से 12:26 पी एम

विडाल योग- 05:45 ए एम से 08:30 पी एम

वर्ज्य- 04:37 ए एम, अगस्त 08 से 06:26 ए एम

हरियाली तीज पर शिव योग का महत्व- तीज का पर्व भगवान शिव व माता पार्वती को समर्पित है। हरियाली तीज पर शिव योग बनने से इस दिन का महत्ता बढ़ गई है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शिव योग अत्यंत शुभ फलदायी है। इस योग में किए गए कार्य सफल होते हैं। मान्यता है कि इस योग में भोलेनाथ के मंत्र ऊं नम: शिवाय का जाप करने से जीवन में संपन्नता व तरक्की आती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें