Raksha Bandhan 2024 Wishes in hindi: मेरा भाई बेस्ट क्राइम पार्टनर, रक्षा बंधन पर भाई-बहनों के लिए 10+ SMS
Happy Raksha Bandhan 10 Wishes in hindi: रक्षा बंधन का पावन पर्व यानी भाई और बहन के लिए खास मौका। इस दिन बहन अपने भाई के राखी बांधकर अपना प्यार अपने भाई के लिए प्रकट करती है। राखी बांधते समय बहनों को भद्रा का खास ध्यान रखना चाहिए।
Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes Images, Shayari, Quotes, Status, Messages रक्षा बंधन का पावन पर्व यानी भाई और बहन के लिए खास मौका। इस दिन बहन अपने भाई के राखी बांधकर अपना प्यार अपने भाई के लिए प्रकट करती है। राखी बांधते समय बहनों को भद्रा का खास ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि भद्रा में राखी नहीं बांधते। इस साल रक्षा बंधन 19 अगस्त को है और दोपहर 1.29 मिनट तक भद्रा है। इसके बाद राखी किसी भी समय बांधी जा सकती है। अगर आपकी बहन पास है तो अच्छी बात है लेकिन अगर आपकी बहन कहीं दूर है तो इस रक्षा बंधन आप अपनी बहन को इन दिल को छू लेने वाले मैसेज से रक्षा बंधन विश कर सकते हैं। यहां देखिए एक से बढ़कर एक मैसेज
हम दोनो में चाहे कितनी भी लड़ाई क्यों न हो, लेकिन हम साथ हैं और रहेंगे, क्योंकि तुम मेरे भाई हो और मैं तुम्हारी बहन हूं। हैप्पी रक्षा बंधन
मेरा भाई, मेरा बेस्ट क्राइम पार्टनर, मेरे सुख दुख का साथी, हैप्पी रक्षा बंधन
मैं मुस्कुरा रही हूं क्योंकि तुम मेरे भाई हो, बचपन से तुमने मुझे हर पल पर सिखाया और इसका मुझे गर्व है। शुक्रिया मेरे भाई-हैप्पी रक्षा बंधन
बचपन में खेल के दोस्त और उसके बाद जिंदगी की हर मुश्किल का सहारा बनते हैं भाई-हैप्पी रक्षा बंधन
अगर आप बेस्ट फ्रेंड को सर्च कर रहे हैं, तो आपके पास पहले से एक बेस्ट फ्रेंड है वो आपका भाई- हैप्पी रक्षा बंधन
दुनिया में चाहे जो हो जाए। दुनिया चाहे इधर की उधर हो जाए,मैं अपनी बहन को प्यार और सपोर्ट करता रहूंगा। - हैप्पी रक्षा बंधन
दुनिया में भाई-बहन के बंधन से ज्यादा खास कोई बंधन नहीं है-हैप्पी रक्षा बंधन
मैंने गुलाब जामुन, चॉकलेट और जलेबी ट्राई की हैं, लेकिन मेरे भाई जैसा स्वीट कोई नहीं। वह हमेशा मेरे लिए मौजूद रहता है. हैप्पी रक्षा बंधन
रक्षा बंधन मेरे लिए एक रिमाइंडर है, चाहे मैं हम एक दूसरे से दूर हों, लेकिन हमेशा दिल में हैं। राखी के दिन फिर से पुरानी यादों को ताजा करते हैं। हैप्पी रक्षा बंधन
मेरे लिए मेरा भाईमेरा सुपरहीरो है, जो नामुमकिन को भी मुमकिन कर सकता है। वो मेरे लिए हर रास्ते को आसान बनाता है। हैप्पी रक्षा बंधन मेरे भाई
प्रिय भाई, इस राखी को बांधते समय, मैं भगवान से आपकी शांति, खुशी और समृद्धि के लिए प्रार्थना करती हूं। आपका प्यार ही मेरे लिए अनमोल है-हैप्पी रक्षाबंधन
हमारे बीच कितनी भी दूरियां क्यों न हों, मेरी राखी हमेशा समय पर पहुंचेगी, मेरे प्यारे भाई की कलाई पर बंधने के लिए, प्यार भरे इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।