Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Raksha Bandhan 2024 quotes text and shayari in Hindi for brother and sister

भैया तुम जियो हजारों साल…. राखी पर भेजें ये खूबसूरत संदेश, कहें-'हैप्पी रक्षाबंधन 2024'

  • Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes :कल देशभर में बड़े हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन मनाया जाएगा। ऐसे मौके पर अगर आप अपने भाई या बहन से दूर हैं, तो उन्हें ये खास संदेशों के जरिए शुभकामना भेज सकते हैं।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 Aug 2024 11:08 PM
share Share

Happy Raksha Bandhan 2024 Wishes,Quotes,Photos and Text In Hindi : इस साल 19 अगस्त 2024 को रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन पर कई शुभ योग के साथ भद्रा और पंचक भी लग रहा है। इस दौरान भाई को राखी बांधने की मनाही होती है। रक्षाबंधन मनाने के पीछे कई पौराणिक कहानियां हैं,यह पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम के उत्सव मनाने का प्रतीक है। इस दिन बहनें भाई की कलाई पर राखी बांधती है,उनका तिलक करती हैं और लंबी उम्र की कामना करती हैं। वहीं, भाई बहन की रक्षा करने का वचन लेते हैं। इस साल राखी के खास मौके पर आप भी अपने भाई या बहन को खास संदेशों के जरिए शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

1.

लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान,

रूठना और मनाना है इस रिश्ते का मान।

भाई-बहन में बसती है एक दूजे की जान,

भाई करता है बहन के पूरे हर अरमान।

Happy Raksha Bandhan 2024!

2.

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी।

भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,

बहन के स्नेह का पवित्र प्रतीक है राखी।

हैप्पी रक्षाबंधन 2024!

3.

आसमान पर सितारे है जितने,

उतनी जिंदगी हो तेरी।

किसी की नजर न लगे,

दुनिया की हर खुशी हो तेरी।

रक्षाबंधन के दिन भगवान से

बस यह दुआ है मेरी।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!

4.

दुनिया की हर खुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,

अपने भाई होने का हर फर्ज निभाऊंगा मैं।

Happy Raksha Bandhan 2024!

5.

चावल की ख़ुशबू और केसर का श्रृंगार

तिलक, मिठाई, राखी और खुशियों की बौछार

बहनों का साथ और बेशुमार प्यार

मुबारक हो आपको राखी का त्योहार!!

हैप्पी रक्षाबंधन 2024

6.

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं

पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता !

Happy Raksha Bandhan 2024!

7.

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है

तुम खुश रहो हमेशा यही माँगा है,

ये लम्हा कुछ खास है,

बहन के हाथ में भाई का हाथ है,

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

8.

भैया तुम जियो हजारों साल,

मिले कामयाबी तुम्हें हर बार,

खुशियों की हो तुमपे बौंछार,

यही दुआ करते है हम बार-बार।

रक्षाबंधन 2024 की बधाई।

9.

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,

अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,

पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।

हैप्पी-हैप्पी रक्षाबंधन 2024

10.

भाई -बहन के रिश्तों में आए प्यार

कभी न हो बीच कोई तकरार

हर दिन खुशियां रहे बरकरार

दूर बैठे भी हम-तुम मनाएंगे राखी का त्यौहार !

रक्षाबंधन 2024 की बधाई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें