Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Janmashtami 2024 wishes quotes shayari and sms in hindi

Janmashtami 2024 Wishes: जन्माष्टमी पर फैमिली और फ्रेंड्स को शेयर करें ये भक्तिमय संदेश

  • Happy Janmashtami 2024 Wishes,Shayari, Quotes,SMS and Wishes in Hindi: आज 26 अगस्त को देशभर में जनमाष्टमी मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर आप भी दोस्तों को जनमाष्टमी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 02:42 AM
share Share

Happy Janmashtami 2024 Wishes, Quotes and SMS in Hindi : आज 26 अगस्त को जनमाष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। धार्मिक मान्यता है कि भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की आधी रात में कृष्ण जी ने कंस का अंत करने के लिए विष्णुजी के आठवें अवतार के रूप में जन्म लिया था। इसलिए इस दिन को कृष्ण जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस शुभ मौके पर विष्णुजी की विशेष पूजा-आराधना की जाती है और उन्हें 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया जाता है। इस पावन मौके पर लोग अपने दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को जनमाष्टमी की शुभकामनाएं भी भेजते हैं। यहां पढ़ें जनमाष्टमी की लेटेस्ट शुभकामनाओं की लिस्ट...

1.माखन चोर नन्द किशोर

बांधी जिसने प्रीत की डोर

हरे कृष्ण हरे मुरारी

पूजती जिन्हे दुनिया सारी।

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

2.नन्द के घर आनंद भयो,

जय कन्हैया लाल की,

हाथी घोड़ा पालकी,

जय कन्हैया लाल की।

शुभ जन्माष्टमी।

3.मुरली मनोहर ब्रिज के धरोहर

वह नंदलाल गोपाला है,

बंसी की धुन पर सब दुख

हरनेवाला मुरली मनोहर आने वाला है!!

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

4.मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,

इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,

जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,

दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

5.माखन चुराकर जिसने खाया,

बंसी बजाकर जिसने नचाया,

खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,

जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया।

जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

6.श्री कृष्ण के कदम आपके घर आएं

आप खुशियों के दीप जलाएं

परेशानी आपसे आंखे चुराए

कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं

7.माखन का कटोरा, मिश्री का थाल, मिट्टी की खुशबू,

बारिश की फुहार, राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार,

मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।

8.हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी

हे नाथ नारायण वासुदेवाय

एक मात्र स्वामी तुम सखा हमारे

हे नाथ नारायण वासुदेवा

जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

9.गोकुल में उनका निवास

करते हैं गोपियों के संग रास

देवकी और यशोदा हैं जिनकी मैया

ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया

अगला लेखऐप पर पढ़ें