Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Holi status 2025 wishes in hindi quotes messages top 10 SMS to loved ones in hindi

Happy Holi whatsapp status: होली की मस्ती में झूमें और नाचें और अपनों के साथ शेयर करें, ये चुनिंदा होली मैसेज

  • Happy Holi Wishes 2025:होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा। होली के दिन जहां सभी एक दूसरे से दुश्मनी भुलाकर प्यार के रंग में रंग जाते हैं, वहीं बड़ों से आशीर्वाद लेने के लिए भी यह खास समय है। रंगों की होली के दिन सभी होली की मस्ती में डूब जाते हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 March 2025 12:15 PM
share Share
Follow Us on
Happy Holi whatsapp status: होली की मस्ती में झूमें और नाचें और अपनों के साथ शेयर करें, ये चुनिंदा होली मैसेज

होली का त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा। होली के दिन जहां सभी एक दूसरे से दुश्मनी भुलाकर प्यार के रंग में रंग जाते हैं, वहीं बड़ों से आशीर्वाद लेने के लिए भी यह खास समय है। रंगों की होली के दिन सभी होली की मस्ती में डूब जाते हैं। इस दिन लोग एक दूसरे पर रंग डालकर, परिवार से मिलते हैं और नाच गाकर होली मनाते हैं। इसके साथ ही पकवानों में गुझिया, मठरी, मालपुआ, भांग और ठंडाई के बिना होली तो अधूरी सी लगती है। आप भी इस मौके पर होली की मस्ती में झूमें और नाचें और अपनों के साथ शेयर करें, ये चुनिंदा होली मैसेज

1.होली का त्योहार है आया, रंगबिरंगी बहार है लाया

दिल से दिल मिलेंगे और आंखों से आंखे, सभी आएंगे एक दूसरे के करीब,

रंगों की बौछार के साथ मुबारक हो आपको होली का त्योहार

हैप्पी होली

2.आज है खुल रंगों की दुकान, लाल रंग है प्यार का

इनसे जीवन में आएगी बहार, आओ तुम भी खरीद लो ना यार

ना कोई बैर, ना कोई छल, रंगों में डूबे आज हर पल

दिल से दिल मिलेंगे आज, आप भी मनाओं होली का त्योहार

हैप्पी होली

3.गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,

एक भी दोस्त छूट ना जाए आज यार

आप सभी को मुबारक हो होली का त्योहार

हैप्पी होली

ये भी पढ़ें:होली पर इन बेस्ट विशेज से दें अपनों को शुभकामनाएं, ऐसे बोलें-हैप्पी होली
ये भी पढ़ें:होलिका दहन पर अपनों को दें शुभकामनाएं, शेयर करें ऐसे नेगेटिविटी फ्री बधाई संदेश
ये भी पढ़ें:होली पर मजेदार फनी शायरी करें शेयर और दोस्तों को बोलें -बुरा ना मानों होली है

4.आज मुबारक, कल मुबारक,

रंग बिरंगी होली में हमारा भी एक रंग मुबारक,

हैप्पी होली

5.बदरी छाई है फाल्गुन की, फिर हुडदंग मचाएंगे

एक बार रंग लगाकर तुमको फिर से रंग कर आएंगे

हैप्पी होली

6.रंगों का त्योहार है होली, तुम खुशी से मना लेना

हम तुमसे हैं थोड़ा दूर,

एक रंग मेरे नाम का भी लगा लेना-हैप्पी होली

हैप्पी होली

7.खुशियों की इस होली में,

सबको मिले खुशी की बहार,

रंग-बिरंगे रंगों में, खो जाए सारा दर्द और जीने का अद्भुत संसार।

होली की हार्दिक शुभकामनाएं!

8.चारों तरफ वसंत ऋतु की आई है बहार

चली पिचकारी, उड़ा है रंग-बिरंगा गुलाल,

आसमान से बरसे रंग लाल, नीले, हरे, पीले.

आप सभी को हैप्पी होली !

9.आया रंगों का त्योहार है

आप ना हुए लाल, पीले, नीले

तो फिर आपकी जिंदगी बेरंग है.

रंग लगाना तो इतना पक्का

जैसे कि तू मेरा यार है पक्का

10.मन का उल्लास है होली।

जीवन में खुशियां भर देती है,

बस इसीलिए खास है होली।

होली की हार्दिक शुभकामनाएं

अगला लेखऐप पर पढ़ें