Notification Icon
Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy ganesh chaturthi 2024 Wishes Send Lord Ganesha SMS Messages photo images and status

Ganesh Chaturthi Wishes 2024: गणेश चतुर्थी पर अपनों को भेजें बप्पा की भक्ति वाले ये 10 बेस्ट SMS

  • Ganesh Chaturthi Wishes 2024: भगवान श्रीगणेश को समर्पित पर्व गणेश चतुर्थी की धूम पूरे देश में देखने को मिलती है। लेकिन इसकी रौनक महाराष्ट्र में देखने लायक होती है। आप भी अपनों को इन बेस्ट मैसेज से भेजें गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Sep 2024 03:04 PM
share Share

Happy Ganesh Chaturthi Wishes 2024: गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान श्री गणेश के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस साल गणेश चतुर्थी 7 सितंबर 2024, शनिवार को है। यह पर्व गणेश चतुर्थी से प्रारंभ होकर अनंत चतुर्दशी तक मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन लोग गणपति बप्पा की मूर्ति या प्रतिमा को घर पर विराजित करते हैं और विधिवत पूजा करते हैं। गणपति उत्सव की लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं। आप भी इन बप्पा की भक्ति से भरपूर इन मैसेज से भेजें अपनों को गणेश चतुर्थी की बधाई-

1. आपके काम की शुरुआत हो अच्छी

मन की इच्छा हो सच्ची

गणेश जी मन में करें वास

इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के रहें पास

हैप्पी गणेश चतुर्थी 2024

2. मेरे बप्पा का रूप है सबसे निराला

जब भी आई कोई परेशानी

मेरे गणपति ने पल में निकाला

हैप्पी गणेश चतुर्थी

3. आपके रास्ते में फूल खिले

आपको जीवन की हर खुशी मिले

लाइफ में न हो कभी दुखों से सामना

यही है मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना!

गणेश चतुर्थी की बधाई

4.गणपति बप्पा की कृपा रहे आप पर,

आपको हर काम में मिले सफतलता

जीवन में आए खुशहाली

रहे न कोई जिंदगी में गम

हैप्पी गणेश चतुर्थी

5. गणेश जी की भक्ति से नूर मिलता है,

बप्पा के दर से कोई नहीं आता खाली हाथ

जो भी जाता है बप्पा के द्वार

कुछ न कुछ जरूर मिलता है।

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।

6. बादल बरसे झूमकर

आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे

मेरी बप्पा से बस यही विनती है

आप खुशी के लिए नहीं, खुशी आप के लिए तरसे

गणेश चतुर्थी की शुभकामना!

7.अब आंखें खोलो देखो मैसेज आया है

गणेश चतुर्थी की शुभकामना साथ लाया है

आपको गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

8. भगवान श्रीगणेश से है मेरी प्रार्थना

दूर कर दें आपके जीवन की सभी बाधाएं

जिंदगी में आए खुशहाली व तरक्की

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।

9. बप्पा मेरी है आपसे बस यही विनती

दूर कर दो जीवन का हर अंधियारा

न रहे जिंदगी में किसी चीज की कमी

मिले आपका हर पल सहारा

हैप्पी गणेश चतुर्थी

10. गणेश जी को कहते हैं विघ्नहर्ता

बप्पा दूर करते हैं जीवन की हर बाधा

आपके जीवन से भी दूर हो जाए हर संकट

जिंदगी में आए खुशियों का उजाला

आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

अगला लेखऐप पर पढ़ें