Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Choti Diwali Wishes in hindi status quotes Photos insta Messages shubhkamna images Choti Diwali Wishes

Happy Choti Diwali Wishes, Photos, Images: अपने दोस्तों को ये फोटो और मैसेज भेजकर दें छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

  • Happy Choti Diwali Wishes in hindi: 30 अक्टूबर, 2024 के दिन नरक चतुर्दशी तिथि पर छोटी दिवाली है। इस दिन लक्ष्मी जी का पूजन व यम का दीपक जलाया जाता है। छोटी दिवाली के पावन मौके पर अपने रिश्तेदारों व दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश-

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 Oct 2024 01:15 AM
share Share

Happy Choti Diwali Wishes in hindi: हर साल दिवाली के एक दिन पहले छोटी दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। 30 अक्टूबर, 2024 के दिन नरक चतुर्दशी तिथि पर छोटी दिवाली है। इस दिन लक्ष्मी जी का पूजन व यम का दीपक जलाया जाता है। छोटी दिवाली के पावन मौके पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं-

छोटी दिवाली की बधाई, फोटो, शुभकामनाएं

नरक चतुर्दश्याः अवसरः सुख-समृद्धयै वः सदा ज्योतिष्मान् करोतु।

नरक चतुर्दशी का यह अवसर सदा आपके लिए सुख-समृद्धि लेकर आए।

दीप जलें और रौशन हो जहान,

संग हो अपनों का और मीठी मुस्कान,

छोटी दिवाली पर दिल से दुआएं हैं,

खुश रहो तुम हर सुबह और शाम

छोटी दीपावली 2024 की शुभकामनाएं।

दीपप्रभायाः पर्वणः सुस्वागतम्। दीपोत्सवे सर्वेभ्यः सुख-शान्ति समृद्धिः प्राप्नोतु।

दीपोत्सव के इस पर्व पर सभी को सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति हो।

खुशियां आपके घर को आएं

दीपो का उत्सव है

आपको बुराइयों से बचाए

छोटी दीपावली 2024 की शुभकामनाएं।

दीये की रौशनी से सब अंधेरा दूर हो जाये,

दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाए।

छोटी दीपावली 2024 की शुभकामनाएं।

दीप से दीप जलें तो हो दिवाली

उदास चेहरे खिलें तो हो दिवाली,

बाहर की सफाई हो चुकी बहुत

दिल से दिल मिलें तो हो दिवाली

दीपावली 2024 की शुभकामनाएं।

choti diwali Wishes in Hindi
choti diwali Wishes in Hindi

मां लक्ष्मी का हाथ हो,

आपके परिवार पर मां लक्ष्मी का हाथ हो

मां सरस्वती का साथ हो,

घर पर भगवान गणेश का निवास हो

मां दुर्गा के आशीर्वाद के साथ ही

आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो

छोटी दीपावली 2024 की शुभकामनाएं।

सुख के दीप जलें,

घर-आंगन में खुशहाली हो,

अपनों का प्यार मिले और बड़ों का आशीर्वाद रहे

ऐसी मंगल आपकी दिवाली हो

दीपावली 2024 की शुभकामनाएं।

छोटी दीपावली 2024 की शुभकामनाएं।

ये दिवाली आपके जीवन में,

खुशियों की बरसात लाए,

धन और शोहरत की बारिश करे,

परेशानियां आपसे आंखें चुराए

छोटी दिवाली 2024 की शुभकामनाएं

अगला लेखऐप पर पढ़ें