Advertisement
Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Bhai Dooj Wishes in hindi 2024 Bhai Dooj status shayari quotes photos facebook messages

Happy Bhai Dooj 2024 Wishes : भाई-बहन एक दूसरे को भेजें प्यार भरी भाई दूज की शुभकामनाएं

  • Happy Bhai Dooj Wishes in hindi: भाई दूज के दिन बहनें उपवास रखती हैं, पूजन करती हैं, कथा सुनती हैं, भाई को सरापती हैं और फिर आशीर्वाद भी देती हैं। भाई दूज के दिन भाई-बहन एक दूसरे को इन शानदार मैसेज के जरिए दें भैय्या दूज की बधाई-

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 3 Nov 2024 05:31 AM
share Share

Happy Bhai Dooj Wishes in hindi: भैया दूज भाई-बहन के अटूट रिश्ते का त्योहार है। इस दिन बहनें उपवास रखती हैं, पूजन करती हैं, कथा सुनती हैं, भाई को सरापती हैं और फिर आशीर्वाद भी देती हैं। इसलिए भाई दूज के दिन भाई-बहन एक दूसरे को इन शानदार मैसेज के जरिए दें भैय्या दूज की बधाई-

भाई दूज की बधाई

ये भी पढ़ें:भाई दूज कल, जानें भाई को तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त व पूजा विधि

लाल गुलाबी रंग है,

झूम रहा संसार

सूरज की किरणें,

खुशियों की बहार

चांद की चांदनी,

अपनों का प्यार

बधाई हो आपको,

भाई दूज का त्यौहार

भाई दूज की शुभकामनाएं

आया ये दिन जिसका था इंतजार

कर लूंगी अब मैं भी अपने भाई का दीदार

आ गया है दिन भाई दूज का

मिल जाएंगी आज मुझे खुशिया हजार!

भाई दूज की शुभकामनाएं

भाई-बहन का रिश्ता बड़ा ही प्यारा होता है

इस प्यार को तो भगवान भी तरसता है

मेरी तो रब से यही दुआ है

सभी भाई-बहन में प्यार बना रहे

और कोई भी उन्हें अलग न कर पाए

भाई दूज की शुभकामनाएं

Happy Bhai Dooj Wishes

प्यारे भैया घर मेरे आना

मुस्कुरा कर गले मुझे लगाना

मिठाई और खाना खा कर जाना

दुआएं लेकर मेरी जाना

भाई दूज की शुभकामनाएं

राजा भैया जल्दी से आजा

मिलकर अपनी बहन से

कर ले पुरानी यादें ताजा

लगवा कर तिलक माथे पर

भाई दूज का फर्ज निभा जा

भाई दूज की शुभकामनाएं!

भाई तेरे मेरे प्यार का बंधन

प्रेम और विश्वास का बंधन

तेरे माथे पर लगाऊं चंदन

मांगू दुआएं तेरे लिए हर पल

भाई दूज की शुभकामनाएं

फिक्र है, हर गली में ज़िक्र है

आ रहा है भाई बहन से मिलने

लेकर प्रेम और उपहार

चलो बहनों करें भाई का सत्कार

भाई दूज की शुभकामनाएं

Happy Bhai Dooj Wishes

आसमां में हैं जितने तारे उतनी ख़ुशी मिले तुम्हें

सूरज की रौशनी जितना नाम हो तुम्हारा

उन्नति की राह मिले तुम्हें

इसी दुआ के साथ

भाई दूज की शुभकामनाएं

प्रेम और खुशी का है ये दिन

भाई से मिलन का है ये दिन

आंखें बिछाए बैठी हूं

जल्दी आ भाई,

मुझे गले से लगा भाई

भाई दूज की शुभकामनाएं

भाई दूज का है आया शुभ त्यौहार

बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हजार

भाई बहन का ये अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट

बना रहे ये बंधन हमेशा

भाई दूज की शुभकामनाएं!

अगला लेखऐप पर पढ़ें