Hindi Newsधर्म न्यूज़Happy Bhai Dooj Wishes images messages watsapp status bhaiyya dooj ki shubhkamnaye shayari sms photos bhai duj greetings

Happy Bhai Dooj Wishes Photos Images: भैय्या दूज पर बहन-भाई शेयर करें 10+ फोटो, मैसेज व भाई दूज की शुभकमनाएं

  • Happy Bhai Dooj Wishes in hindi : 3 नवंबर के दिन पूजन करने के बाद शुभ मुहूर्त में भाई को बहनें तिलक लगायेंगी। भाई दूज का त्योहार स्पेशल बनाने के लिए भेजें ये प्यार भरे मैसेज, स्टेटस व शुभकामनाएं -

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 3 Nov 2024 05:31 AM
share Share
Follow Us on

Happy Bhai Dooj Wishes: इस साल रविवार के दिन सभी भाई-बहन भैय्या दूज का त्योहार मनाएंगे। 3 नवंबर के दिन पूजन करने के बाद शुभ मुहूर्त में भाई को बहनें तिलक लगायेंगी। भाई दूज का पर्व साल में एक बार आता है। इसलिए अपनी बहनों और भाइयों का पर्व खास मनाने के लिए शेयर करें भाई दूज की बधाई-

भाई दूज की शुभकामनाएं

ये भी पढ़ें:3 शुभ मुहूर्त में लगाएं भाई को तिलक, जानें तिलक लगाने की विधि व राहुकाल टाइम

फूल बरसाओ,

चंदन का टीका लगाओ

आज मेरा भाई मेरे घर आया है

लेकर तोहफे में बचपन की यादें

भाई-बहन का रिश्ता निभाया है

भाई दूज की ढेर सारी बधाई

थोड़ी सी चंचल,

थोड़ी सी नखराली

मेरी बहना है सबसे प्यारी

रखती है मेरी हर बात का ध्यान

देती है मुझे ढेर सारी दुआ और प्यार

भाई दूज की ढेर सारी बधाई

हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई,

मेरी मां का दुलारा है मेरा भाई,

न देना उसे कोई कष्ट भगवन,

जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन.

भाई दूज की ढेर सारी बधाई

Happy Bhai Dooj Wishes

ना मांगू मैं कोई सोना चांदी

ना मांगू मैं कोई महंगा उपहार

बस मुझ से मिलने आओ भाई

प्रेम से बने पकवान खाओ भाई

भाई दूज की ढेर सारी बधाई

कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,

खुशियां तुम्हारे चारों ओर घूमे,

पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,

तुम मुझे कुछ तो कमीशन दो

भाई दूज की ढेर सारी बधाई

ना मुझे दौलत का शौक़ है

ना मुझे शोहरत का शौक़ है

मुझे तो बस भाई तेरे

मीठे बोल और प्यार का शौक है

भाई दूज की ढेर सारी बधाई

सूरज की किरणें,

खुशियों की बहार,

चांद की चांदनी,

अपनों का प्यार,

बधाई हो आपको भैया दूज का त्योहार

हैप्पी भाई दूज

ये भी पढ़ें:भाई दूज कल, जानें भाई को तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त व पूजा विधि
Happy Bhai Dooj Wishes

पुरानी यादें,

पुरानी बातें

भाई-बहन की वो चुलबुली शरारतें

कर लो फिर से ताजा

भाई दूज के अवसर पर

भाई दूज की ढेर सारी बधाई

भाई दूज का है आया शुभ त्यौहार

बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार

भाई बहन का ये अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट

बना रहे ये बंधन हमेशा

भाई दूज की बधाई

राजा भैया जल्दी से आजा

मिलकर अपनी बहन से

कर ले पुरानी यादें ताजा

लगवा कर तिलक माथे पर

भाई दूज का फ़र्ज़ निभा जा

भाई दूज की ढेर सारी बधाई

बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हजार,

भाई-बहन का यह अनमोल रिश्ता है अटूट,

बना रहे यह बंधन हमेशा मजबूत

भाई दूज की ढेर सारी बधाई

अगला लेखऐप पर पढ़ें