Gemstone : रत्न शास्त्र में हीरा धारण करने के क्या नियम हैं? जानें हीरे से जुड़े दोष और उनके नकारात्मक प्रभाव
- Gemstone : रत्न ज्योतिष में हीरे धारण करने के कई लाभ बताए गए है। मान्यता है कि ज्योतिषीय सलाह लेकर हीरा पहनने से आर्थिक समस्याएं दूर होती है, लेकिन हीरे से जुड़े दोष व्यक्ति की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।
Gemstone : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हीरा धारण करने से व्यक्ति का शुक्र ग्रह मजबूत होता है। शुक्र ग्रह को धन, वैभव और सुख-समृद्धि का कारक माना गया है। यदि कुंडली में शुक्र ग्रह पाप ग्रह के रुप में आकर विराजमान हों, तो व्यक्ति के जीवन में कई परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं। ज्योतिष में शुक्र ग्रह की शांति के लिए हीरे की अंगूठी को धारण करना या दान करना शुभ होता है। हीरा शुक्र ग्रह को अति प्रिय है। हालांकि, हीरे की अंगूठी पहनने से पहले एक बार ज्योतिषीय सलाह जरूर लें। आइए श्री पं. राधाकृष्ण पाराशर द्वारा लिखी गई पुस्तक रत्न विज्ञान से जानते हैं हीरा धारण करने के नियम और हीरे से जुड़े दोष...
हीरा कब धारण करें ?
रत्न ज्योतिष के अनुसार, पौष माह को शुक्रवार के दिन रोहिणी नक्षत्र में कम से कम सवा रत्ती का अष्टकोणीय आकृति का हीरा धारण करना शुभ फलदायी होता है।
हीरे से जुड़े दोष :
यवदोष :यदि हीरे में जौ की आकृति सा लंबा और बीच में कुध मोटपन लिए कोई दाग हो, तो उसे यवदोष कहते हैं। ज्योतिष में सफेद,लाल, पीले और काले यव वाले हीरे को धारण करना अशुभ माना गया है। कहा जाता है कि इससे आर्थिक समस्याएं धीरे-धीरे बढ़ सकती है या जीवन में अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
तारदोष : यदि हीरे में अभ्रक के समान तार की जाल की कोई आकृति हो, तो इसे तारदोष कहते हैं। मान्.ता है कि तारदोष युक्त हीरा धारण करने से मानसिक तनाव बढ़ सकता है।
छालदोष : यदि हीरे कि किसी भी भाग से छाल उतर गया हो यानी जिस प्रकार अभ्रक से परत निकल जाती है, तो इसे छाल दोष कहा जाता है। मान्यता है कि इस तरह का हीरा पहनने से शारीरिक शक्ति का हास होता है।
खुरदरा दोष : हीरे के किसी भी हिस्से में स्पर्श करने से खुरदरा महसूस हो, तो इसे खुरदरा दोष कहा जाता है। मान्यता है कि इस रत्न को पहनने से जीवन में परेशानियां बढ़ सकती है।
गढ़ा दोष : यदि में किसी भी प्रकार से छोटो या बड़ा गढ़ा हो, तो इसे गढ़ा दोष कहते हैं। मान्यता है कि इस दोष से स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
इसके अलावा हीरे में बिंदू,मलिनता, टूटा-फूटा,वृत्ताकार, कोणों का छोटा-बड़ा होना, हीरे के अंदर छीटें जैसी बिंदू का होना हीरा रत्न में दोष माना गया है।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।