Hindi Newsधर्म न्यूज़Ganesh visarjan Muhurat For 13 September 2024 Ganpati Visarjan Timing for Seventh Day

Ganpati Visarjan Time: 13 सितंबर यानी सातवें दिन बप्पा को करेंगे विदा, तो जानें गणपति विसर्जन के शुभ मुहूर्त

  • Ganesh visarjan Muhurat For 13 September: 13 सितंबर को गणेशोत्सव का सातवां दिन है। गणपति बप्पा के कुछ भक्त सातवें दिन उनको धूमधाम से विदा करते हैं। अगर आप 13 सितंबर को करेंगे गणेश विसर्जन तो जानें शुभ मुहूर्त-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 03:54 AM
share Share

Ganesh visarjan Muhurat 13 September 2024: भगवान श्रीगणेश के जन्म उत्सव को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। यह पर्व 10 दिनों तक चलता है और अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होता है। गणेश चतुर्थी के दिन भक्त गणपति बप्पा को श्रद्धा भाव से घर लाते हैं और उनकी पूजा-अर्चना करते हैं। इसके बाद बप्पा को डेढ़ दिन, तीसरे दिन, सातवें दिन या अनंत चतुर्दशी के दिन धूमधाम से विदा करते हैं। अगर आप 13 सितंबर 2024 यानी सातवें दिन बप्पा को विदा करने वाले हैं तो जानें गणपति विसर्जन के शुभ मुहूर्त-

13 सितंबर को गणेश विसर्जन के शुभ मुहूर्त-

द्रिक पंचांग के अनुसार, 13 सितंबर 2024, शुक्रवार को गणेश विसर्जन का प्रात: मुहूर्त सुबह 06 बजकर 04 मिनट पर प्रारंभ होगा और सुबह 10 बजकर 43 मिनट तक रहेगा। अपराह्न मुहूर्त दोपहर 12:16 पी एम से 01:49 पी एम तक रहेगा। इसके बाद का शुभ मुहूर्त 4:54 पी एम से 06:27 पी एम तक रहेगा।

अनंत चतुर्दशी का दिन गणेश विसर्जन के लिए महत्वपूर्ण- गणेशोत्सव के 11वें दिन यानी अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणेश की मूर्ति या प्रतिमा को नदी, तालाब या समुद्र में विसर्जित किया जाता है। विसर्जन से पहले विघ्नहर्ता श्रीगणेश की विधिवत पूजा-अर्चना की जाती है और फल-फूल चढ़ाए जाते हैं। गणेश उत्सव के अंतिम दिन को गणेश विसर्जन के नाम से जानते हैं। भक्त भगवान गणेश के नाम के जयकारों के साथ इस समारोह में भाग लेते हैं।

घर पर भी किया जा सकता है विसर्जित- भगवान गणेश की प्रतिमा को घर में ही बाल्टी या टब में भी विसर्जित किया जाता है। जब प्रतिमा पूरी तरह से पानी में घुल जाती है, तब उस जल को पेड़-पौधों या किसी स्वच्छ स्थान पर प्रवाहित करना चाहिए।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें