Ganesh Chaturthi 2024 Puja Muhurat: गणेश चतुर्थी सिटी वाइज पूजा मुहूर्त यहां देखें
- Ganesh Chaturthi Puja Time City Wise: गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान श्री गणेश के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन विधि-विधान से गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की जाती है। जानें गणेश चतुर्थी पर आपके शहर में पूजा का क्या है शुभ मुहूर्त-
Ganesh Chaturthi city wise pujan muhurat 2024: हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व है। गणेश चतुर्थी के दिन लोग गणपति बप्पा की मूर्ति या प्रतिमा की स्थापना करते हैं। 10 दिनों तक चलने वाले इस पर्व का समापन अनंत चतुर्दशी के दिन होता है। अनंत चतुर्दशी को गणेश विसर्जन के नाम से भी जाना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। इस त्योहार की रौनक महाराष्ट्र में देखने लायक होती है। जानें इस साल गणेश चतुर्थी कब है, पूजन मुहूर्त व सिटी वाइज पूजा का समय-
गणेश चतुर्थी कब है- गणेश चतुर्थी का त्योहार इस साल 7 सितंबर 2024, शनिवार को मनाया जाएगा।
गणेश चतुर्थी पूजन मुहूर्त- गणेश चतुर्थी के दिन पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 03 मिनट से दोपहर 01 बजकर 33 मिनट तक रहेगा।
चतुर्थी तिथि कब से कब तक रहेगी- पंचांग के अनुसार, चतुर्थी तिथि 06 सितंबर 2024 को दोपहर 03 बजकर 01 मिनट से शुरू होगी और 07 सितंबर 2024 को शाम 05 बजकर 37 मिनट पर इसका समापन हो जाएगा।
गणेश चतुर्थी सिटी वाइज पूजा मुहूर्त द्रिक पंचांग के अनुसार-
11:18 ए एम से 01:47 पी एम तक - पुणे
11:03 ए एम से 01:34 पी एम तक- नई दिल्ली
10:53 ए एम से 01:21 पी एम तक- चेन्नई
11:09 ए एम से 01:40 पी एम तक- जयपुर
11:00 ए एम से 01:28 पी एम तक- हैदराबाद
11:04 ए एम से 01:35 पी एम तक- गुरुग्राम
11:05 ए एम से 01:36 पी एम तक- चंडीगढ़
10:20 ए एम से 12:49 पी एम तक- कोलकाता
11:22 ए एम से 01:51 पी एम तक- मुंबई
11:04 ए एम से 01:31 पी एम तक- बेंगलूरु
11:23 ए एम से 01:52 पी एम तक- अहमदाबाद
11:03 ए एम से 01:33 पी एम तक- नोएडा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।